5 वनडे में ठोके चार शतक, फिर भी ODI टीम इंडिया से गायब इस धुरंधर का नाम, 102 का औसत भी नहीं आया काम

देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में चार शतक जड़े हैं. इसके बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Devdutt Padikkal

देवदत्त पडिक्कल

Story Highlights:

देवदत्त पडिक्कल का विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

देवदत्त पडिक्कल ने पांच मैचों में जड़े चार शतक

कर्नाटक से आने वाले देवदत्त पडिक्कल का बल्ला इन दिनों रनों का अंबार लगा रहा है. पडिक्कल ने भारत में जारी 50 ओवरों वाली लिस्ट-ए विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में चार शतक लगाए हैं. इसके बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम इंडिया के ऐलान में पडिक्कल का नाम गायब रहा और इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला. हालांकि पडिक्कल के अलावा शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी की भी वापसी नहीं हो सकी.

टीम इंडिया का हुआ ऐलान

साल 2026 की शुरुआत में टीम इंडिया सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने वनडे टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तान शुभमन गिल के साथ उपकप्तान श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है. वहीं पिछली वनडे सीरीज में शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे देवदत्त पडिक्कल भी चयनकर्ताओं का ध्यान नहीं खींच सके.

शमी का क्या खत्म हो गया करियर? 47 विकेट भी नहीं दिला सके टीम इंडिया में जगह

पडिक्कल का दमदार प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी के जारी 2025-26 सीजन में पडिक्कल अब तक पांच मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 147, 124, 22, 113 और 108 रनों की पारियां खेली हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 514 रन बनाए और उनका औसत 102 का रहा. इसके बावजूद यह प्रदर्शन टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं साबित हुआ. पडिक्कल अब तक घरेलू क्रिकेट में 38 लिस्ट-ए मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 83.38 की शानदार औसत से 2585 रन बनाए हैं और 13 शतक जड़ चुके हैं. पडिक्कल भारत के लिए अब तक दो टेस्ट और दो टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनका वनडे डेब्यू अभी तक नहीं हो पाया है.

T20 : डेविड वॉर्नर ने 130 रन की तूफानी पारी से कोहली के रिकॉर्ड पर रखा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share