5 मैचों में लगातार 5 शतक, CSK के लिए 2 साल में 2 मैच खेलने वाले का चमत्कार, कर दी वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में भी ध्रुव शोरे ने शतक लगाया. यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनका लगातार पांचवां सैकड़ा है. पिछले सीजन से ध्रुव शोरे के शतकों का सिलसिला जारी हुआ था जो अभी तक चल रहा है. इसके जरिए उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ध्रुव शोरे (Photo: Dhruv Shorey Instagram)

Story Highlights:

ध्रुव शोरे लगातार पांच लिस्ट ए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

भारत के ही नारायण जगदीशन ने 2022-23 में लगातार पांच लिस्ट ए शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के बल्लेबाज ध्रुव शोरे ने कमाल कर दिया. उन्होंने दूसरे राउंड के मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 109 रन की पारी खेली. यह ध्रुव शोरे का लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांचवां शतक रहा. वह इस फॉर्मेट में लगातार पांच शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. शोरे ने एन जगदीशन के लगातार पांच लिस्ट ए शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. तमिलनाडु से आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2022-23 के सीजन में लगातार पांच शतक लगाए थे.

कोहली नहीं रुकने वाले! छह मैचों में ठोक डाले 584 रन, लगातार छठी बार 50+ का स्कोर

शोरे ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में बंगाल के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी. अब उनके बल्ले से नाबाद 109 रन आए. उन्होंने 77 गेंद का सामना किया और नौ चौके व छह छक्के लगाए. इससे उनकी टीम ने पांच विकेट पर 365 रन का स्कोर बनाया. शौरे के अलावा अमन मोखाडे ने 82, यश राठोड़ ने 68 और आर समर्थ ने 63 रन की पारी खेली.

शोरे के शतक पिछले सीजन से जारी

 

शोरे ने विदर्भ के लिए पिछले सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने आठ पारियों में 494 रन बनाए थे. तब शोरे ने विदर्भ के आखिरी तीन मैचों में तीन शतक लगाए थे. इस दौरान 110, 114 और 118 रन की पारी खेली. विदर्भ ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था. उसे खिताबी मुकाबले में कर्नाटक से हार मिली थी.

लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

 

एन जगदीशन 2022-23 5
ध्रुव शोरे 2025-26 5
करुण नायर 2024-25 4
देवदत्त पडिक्कल 2020-21 4
एल्विरो पीटरसन 2015-16 4
कुमार संगकारा 2014-15 4

शोरे आईपीएल में रहे हैं CSK का हिस्सा

 

शोरे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहे हैं. मगर वहां खेलने के बहुत कम मौके मिले. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को एक मैच 2018 और एक 2019 में खिलाया गया था. इनमें वे 13 रन बना सके थे.

ध्रुव शोरे का कैसा है लिस्ट ए रिकॉर्ड

 

शोरे पहले दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे. पिछले सीजन से पहले ही उन्होंने विदर्भ के लिए स्विच किया. इस बल्लेबाज ने अभी तक 73 मैच में 43.15 की औसत से 2848 रन बनाए हैं. इस दौरान सात शतक उनके बल्ले से आए.

कौन हैं रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट करने वाले देवेंद्र सिंह बोरा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share