हार्दिक पंड्या ने एक ओवर में उड़ाए 5 छक्के, विजय हजारे में बल्ले से बवाल, इस गेंदबाज को एक ओवर में ठोके 34 रन

हार्दिक पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक ठोका लेकिन फिर भी उनकी टीम हार गई. हार्दिक ने 68 गेंदों पर 100 रन ठोके. हार्दिक ने 5 छक्के और 1 चौका लगाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान हार्दिक पंड्या (hardik pandya)

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने शतक ठोक दिया

पंड्या ने एक ओवर में 5 छक्के और 1 चौका लगाया

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने विदर्भ के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जमाए. विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में हार्दिक पंड्या का बल्ला जमकर बोला. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 3 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला गया. पंड्या ने बड़ौदा के लिए 68 गेंदों पर शतक ठोका और लिस्ट ए में अपना पहला 100 पूरा किया. लेकिन अंत में उनकी टीम बड़ौदा 9 विकेट से मैच हार गई. विदर्भ ने 41.4 ओवरों में 1 विकेट गंवा 296 रन बना लिए. अथर्व ताइदे ने 65, अमन मोखाड़े ने 150 और ध्रुव शोरे ने 65 रन बनाए.

WPL में हर सीजन किसने बनाए सबसे अधिक रन? जानें सबके नाम

92 गेंदों पर उड़ाए 133 रन

हार्दिक पंड्या हालांकि 92 गेंदों पर 133 रन बनाकर आउट हो गए. इस बैटर ने 8 चौके और 11 छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान पंड्या काफी ज्यादा आक्रामक रूप में नजर आए. इस बैटर ने लेफ्ट आर्म स्पिनर पार्थ रेखड़े को 39वें ओवर में लगातार 5 छक्के ठोके. आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा और 68 गेंदों पर शतक पूरा किया.

32 साल के इस बैटर ने टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला जब टीम के 5 विकेट 71 रन पर गिर गए थे. इस दौरान उन्हें क्रुणाल पंड्या से सपोर्ट मिला. क्रुणाल ने 23 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं विष्णु सोलंकी ने 17 गेंदों पर 26 रन ठोके.

भाई के साथ की अहम साझेदाकरी

पंड्या ने क्रुणाल के साथ 65 रन की साझेदारी की. वहीं सोलंकी के साथ उन्होंने 45 रन की साझेदारी कीय पंड्या ने 44 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. पंड्या ने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए. अंत में उन्हें यश ठाकुर ने 46वें ओवर में आउट किया. लेकिन तब तक बड़ौदा की टीम 250 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी थी. पंड्या की कमाल की पारी की बदौलत बड़ौदा ने 9 विकेट गंवा 293 रन ठोके. विदर्भ की ओर से ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की और 64 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.

वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल ने गुजरात को मुश्किलों से बाहर निकाला. एक समय उनकी टीम 3 विकेट गंवा 29 रन पर थी. लेकिन अक्षर ने 111 गेंदों पर 130 रन ठोके. अक्षर ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. लेफ्ट हैडेंड बैटर ने 58 गेंदों पर 51 रन ठोके.

तिलक वर्मा ने वनडे टीम इंडिया के लिए ठोका दावा, सेलेक्शन से ठीक पहले लगाया शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share