पिता-भाई की मौत, फिर खुद हुआ बुरी तरह चोटिल, अब लंबे समय के बाद भारतीय गेंदबाज ने की वापसी

चेतन सकारिया को बाएं हाथ की कलाई में 2024 के शुरू में चोट लगी थी, जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लग गया. उनके लिए वह मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चेतन सकारिया को बाएं हाथ की कलाई में 2024 के शुरू में चोट लगी थी (PC: getty)

Story Highlights:

चेतन सकारिया फरवरी 2024 के बाद मैदान पर उतरे.

वह चोट से जूझ रहे थे.

चोट के कारण करीब दो साल बाद मैदान पर वापसी करने वाले भारतीय गेंदबाज चेतन सकारिया को तीन साल पहले तक भारत के उभरते तेज गेंदबाजों में से एक गिना जाता था, लेकिन चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद उन्हें लगने लगा था कि वह फिर से कभी नहीं खेल पाएंगे. सकारिया ने मौजूदा घरेलू सत्र में सौराष्ट्र की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में एक मैच खेला जो फरवरी 2024 के बाद उनका पहला मैच है.

2026 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप सहित कब-कब और किसके खिलाफ खेलेगी सीरीज? जानें शेड्यूल

सकारिया ने पीटीआई से कहा कि जब मुझे चोट लगी थी तो मुझे लगा था कि मैं कभी वापसी नहीं कर पाऊंगा. अब इस घरेलू सत्र में खेलकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. सौराष्ट्र के लिए गेंदबाजी करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. इस तेज गेंदबाज के बाएं हाथ की कलाई में 2024 के शुरू में चोट लगी थी, जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लग गया.

थका देने वाला दौर

सकारिया ने कहा कि यह मानसिक रूप से थका देने वाला दौर था. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण था. मुझे विश्वास नहीं था कि मैं दोबारा क्रिकेट खेल पाऊंगा. कुछ डॉक्टरों ने मुझसे कहा कि शायद मैं दोबारा गेंद को ठीक से पकड़ भी न पाऊं. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था क्योंकि मैं खुद पर भरोसा नहीं कर पा रहा था.

2021 में पिता और भाई की मौत

सकारिया को निजी जीवन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साल 2021 में उनके पिता और छोटे भाई की मौत हो गई थी. इस 27 साल खिलाड़ी ने कहा कि उस उथल-पुथल भरे दौर ने उन्हें जीवन और करियर में आने वाली असफलताओं से निपटना सिखाया. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में जो परिस्थिति आई, वह अप्रत्याशित थी. अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा वास्तविक ज़िंदगी में लौट पाता. अब मुझे लगता है कि अगर मेरी ज़िंदगी में फिर कभी कोई मुश्किल हालात आते हैं तो मैं उनका सामना करने के लिए तैयार हूं. मुझे पता है कि मुझे क्या करना है.

भारतीय टीम में वापसी पर नजर

सकारिया अब घरेलू क्रिकेट में एक्िटव हो गए हैं, लेकिन उनका मानना है कि भारत की टीम में वापसी करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने अब तक भारत की तरफ से एक वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे अब भी लगता है कि मैं नेशनल टीम में जगह बना सकता हूं लेकिन उसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी. मुझे अपनी तकनीक पर काम करना होगा ताकि मैं लय हासिल कर सकूं, लेकिन मैं अपने खेल में रोज सुधार कर रहा हूं और यह मेरे लिए सकारात्मक बात है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? सामने आई अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share