Ishan Kishan century: झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने और भारतीय टीम में वापसी के कुछ ही दिनों बाद इशान किशन ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में शतक ठोक दिया है. वह लिस्ट ए फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय प्लेयर्स में से एक बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
धान की खेती करने वाला बिहार का लाल बना सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय खिलाड़ी
50 ओवर के फॉर्मेट में अपने टॉप-ऑर्डर रोल से हटकर इशान झारखंड के लिए 38वें ओवर के आखिर में नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आए और अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड बी में एक शानदार शतक बनाया. उन्होंने 14 छक्के लगाए. उनकी पारी से झारखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
रिकॉर्ड से चूके
हालांकि इशान सबसे तेज लिस्ट A सेंचुरी बनाने वाले भारतीय बनने से चूक गए. बुधवार को 40 से कम गेंदों में तीन सेंचुरी लगी. प्लेट लीग में बिहार के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और कप्तान साकिबुल गनी ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. सूर्यवंशी ने 36 गेंदों और गनी ने 32 गेंदों में शतक बनाए.
गनी सबसे तेज
गनी लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इशान दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने पिछले सीजन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था. इशान 39 गेंदों में 125 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने सात चौके और 14 छक्के लगाए.
लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
32 – साकीबुल गनी, 2025
33- इशान किशन, 2025
35 - अनमोलप्रीत सिंह, 2024
36 - वैभव सूर्यवंशी, 2025
40 - यूसुफ पठान, 2010
41 – उर्विल पटेल, 2023
42 – अभिषेक शर्मा, 2021
इशान का अलग रंग
इस सीज़न की शुरुआत से ही एक अलग इशान देखने को मिले हैं. एक ऐसा बल्लेबाज जो सिर्फ़ टॉप गियर में बैटिंग करता था, उसने दिखाया कि वह रेड-बॉल क्रिकेट में हालात के हिसाब से खेल सकता है और रणजी में शानदार परफॉर्मेंस को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी रखा. जहां उन्होंने टीम की कप्तानी की और टीम को खिताब दिलाया.
ADVERTISEMENT










