पंजाब किंग्स में शामिल बल्लेबाज का धमाका, बनाया तीसरा सबसे तेज 150 प्लस स्कोर, पूरा किया छक्कों का शतक

विष्णु विनोद ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के छठे राउंड के मुकाबले में कमाल कर दिया. उन्होंने नाबाद 162 रन की पारी खेलते हुए केरल को पुडुचेरी पर आठ विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई जो केवल 29 ओवर में आ गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विष्णु विनोद केरल के बल्लेबाज हैं. (Photo: Jiohotstar Grab)

Story Highlights:

विष्णु विनोद ने आठवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी में शतक बनाया.

विष्णु विनोद तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 100 छक्के उड़ाए.

विष्णु विनोद ने चौथे नंबर पर आकर 84 गेंद में 13 चौकों व 14 छक्कों से शतकीय पारी खेली.

केरल के बल्लेबाज विष्णु विनोद ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के छठे राउंड में तूफानी पारी खेली. उन्होंने नाबाद 162 रन की पारी खेली और केरल को पुडुचेरी के खिलाफ आठ विकेट की बड़ी जीत दिलाई. विनोद ने चौथे नंबर पर आकर 84 गेंद में 13 चौकों व 14 छक्कों से शतकीय पारी खेली. इससे केरल ने 248 रन के लक्ष्य को 29 ओवर में ही हासिल कर लिया.

अमेरिका में जन्मे खिलाड़ी का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल, ठोका दोहरा शतक

विनोद ने विजय हजारे ट्रॉफी में आठवीं बार शतक लगाया. केरल का कोई और बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में इतने शतक नहीं लगा सका है. उनके बाद जिस खिलाड़ी का नाम आता है उसने चार शतक लगाए हैं. विनोद ने बाबा अपराजित (63) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 232 रन की अटूट साझेदारी की. ये दोनों तब साथ आए जब संजू सैमसन (11) और कप्तान रोहन कुन्नुमल (8) सस्ते में निपट गए थे. तब विनोद और अपराजित ने मोर्चा संभाला और केरल को जीत दिलाई.

विनोद ने 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था जो छक्के के साथ आया. इसके बाद 63 गेंद में सैकड़ा पूरा किया. अगले 62 इस बल्लेबाज ने केवल 22 गेंद में बना दिए.

विष्णु विनोद ने शतक लगाने और छक्के उड़ाने में बनाए रिकॉर्ड

 

विनोद ने अपनी पारी से नए रिकॉर्ड बनाए. वे लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज 150 प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने 81 गेंद में यह आंकड़ा छुआ. वे वैभव सूर्यवंशी (59) और दिनेश कार्तिक (80) से पीछे रहे.  विनोद की पारी में 14 छक्के शामिल रहे. इससे उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 100 सिक्सेज की उपलब्धि भी हासिल की. इस टूर्नामेंट 100 छक्के लगाने वाले वे तीसरे ही बल्लेबाज हैं. उनसे पहले मनीष पांडे और ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐसा किया है.

विष्णु विनोद आईपीएल में किस टीम का है हिस्सा

 

विनोद आईपीएल में अभी पंजाब किंग्स के साथ हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में 95 लाख रुपये में खरीदा गया था. हालांकि पिछले सीजन खेलने का मौका नहीं मिला. इससे पहले विनोद मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अभी तक दो सीजन में कुछह आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 56 रन बनाए हैं.

शुभमन का नहीं चला बल्ला, VHT में सस्ते में आउट, इस बॉलर का बने शिकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share