NZ के खिलाफ ODI सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद सिराज का गेंदबाजी में जलवा, बंगाल की टीम पर बरसे

मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कमाल का प्रदर्शन किया. सिराज ने बंगाल के खिलाफ धांसू गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करते मोहम्मद सिराज (photo: getty)

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया

सिराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 4 विकेट लिए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होनी है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया है. सिराज ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 352 रन ठोके. इस दौरान बंगाल की पूरी टीम 245 रन पर ढेर हो गई. हैदराबाद ने अंत में 107 रन से जीत हासिल कर ली.

ट्रेविस हेड को दोहरा शतक न बनाने पर पत्रकारों ने किया ट्रोल, बैटर ने दिया जवाब

अमन राव के 200

हैदराबाद की ओर से जिस एक बैटर ने कमाल का खेल दिखाया वो अमन राव थे. इस बैटर ने ओपनिंग की और 200 रन ठोके. अमन 200 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा राहुल सिंह ने 65 रन, कप्तान तिलक वर्मा ने 34 और प्रगनए रेड्डी ने 22 रन ठोके. इस तरह टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवा 352 रन बनाए.

सिराज ने पलटी बाजी

बंगाल की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के बैटर्स फ्लॉप रहे. सिर्फ शाहबाज के बल्ले से रन निकले और इस बैटर ने 113 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोके. अपनी पारी में शाहबाज ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. मोहम्मद सिराज की बात करें तो इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 58 रन दिए और 4 विकेट लिए.

मोहम्मद सिराज ने सीजन का दूसरा मैच खेला. इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 3 जनवरी को मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 19 रन देकर 1 विकेट लिया था. सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया है.

क्या विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर की गलती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share