मध्यप्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में फ्लॉप हो गए. केरल के खिलाफ टीम का मुकाबला था लेकिन लेफ्ट हैंडेड बैटर ज्यादा कुछ नहीं कर पाया. अय्यर पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मैच में वो सिर्फ 8 रन बनाकर रनआउट हो गए.
ADVERTISEMENT
सूर्यवंशी ने VHT में की 310 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग, जानें कितने रन ठोके
रनआउट हुए अय्यर
वेंकटेश अय्यर अपनी ही टीम के बैटर हिमांशु मंत्री के साथ रन लेने के दौरान कंफ्यूज हो गए और रन आउट हो गए. अय्यर ने यहां शार्प सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन वो फंस गए और रनआउट हो गए. 30 साल का ये बैटर आईपीएल 2026 नीलामी के दौरान स्पॉटलाइट में था. ऐसे में हर फ्रेंचाइज की इस खिलाड़ी पर नजर थी. अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा. अय्यर इससे पहले कोलकाता में 23.75 करोड़ में गए थे लेकिन फ्रेंचाइज ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऐसे में अब देखना होगा कि आरसीबी की टीम उनका कैसे इस्तेमाल करती है.
पूर्व भारतीय बैटिंग कोच कर चुका है तारीफ
बता दें कि अबू धाबी में नीलामी खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच और जियोस्टार एक्सपर्ट संजय बांगर ने अय्यर की तारीफ की थी. बांगर ने कहा था कि, अय्यर कंसिस्टेंट हैं और हम वो आत्मविश्वास उनमें देखते हैं. ऐसे में क्या आरसीबी में आते ही वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन जाएंगे. ये तो देखना होगा क्योंकि आरसीबी की टीम एक सेटल टीम है.
बता दें कि अय्यर नीलामी में 2 करोड़ की बेस कीमत में गए थे. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनकी नीलामी की थी. वहीं गुजरात और केकेआर ने भी फिर एंट्री की लेकिन अंत में आरसीबी ले गई. 56 आईपीएल पारी में अय्यर ने 1468 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 29.12 और स्ट्राइक रेट 137 की रही है. इसमें उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक ठोके हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने केकेआर के लिए 142 रन ठोके थे.
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली खेलेंगे एक और मैच, DDCA अध्यक्ष ने किया कंफर्म
ADVERTISEMENT










