Vijay Hazare Trophy: ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम के ऐलान से पहले ये क्या कर दिया?

भारतीय टीम 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में होने वाला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत ओडिशा के ख‍िलाफ 28 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए (pc: Rishabh Pant instagram)

Story Highlights:

ऋषभ पंत ओडिशा के ख‍िलाफ 24 रन बना पाए.

अगले कुछ दिनों में भारतीय वनडे टीम का ऐलान होने वाला है.

Vijay Hazare Trophy: ऋषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर नाकाम रहे, जिससे न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम से उनके बाहर होने की अटकलों को हवा मिल गई है. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत टूर्नामेंट में ओडिशा के खिलाफ दिल्ली के मुश्किल रन चेज के दौरान 24 रन बनाकर आउट हो गए.

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ICC चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज़ के लिए भी भारत की वनडे टीम का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, क्योंकि मिडिल ऑर्डर में उनके बजाय ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को तरजीह दी. हालांकि पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंच पर बैठे थे, जिसके बाद स्पोर्ट्स तक को एक सोर्स ने बताया था कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है.

उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए ऋषभ पंत

इन रिपोर्ट्स के बीच ऋषभ पंत के पास अपने आलोचकों को चुप कराने और न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में चुने जाने की उम्मीदें जिंदा रखने का सुनहरा मौका था. हालांकि वह ओडिशा के खिलाफ उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और 28 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए.

272 रनों का स्कोर

पहले बैटिंग करते हुए ओडिशा ने कप्तान बिप्लब सामंतराय की शानदार हाफ-सेंचुरी और गोविंदा पोद्दार और निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत 272 रनों का स्कोर बनाया. शौकीन ने 27 रन पर चार विकेट लिए थे.

ऋषभ पंत के लिए मुश्किल

ऋषभ पंत का मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीज़न में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने आंध्र के खिलाफ सिंगल-डिजिट स्कोर बनाया. हालांकि उन्होंने गुजरात के खिलाफ 79 गेंदों में 70 रन बनाए, लेकिन सौराष्ट्र और ओडिशा के खिलाफ पंत की लगातार नाकामियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने के उनके चांस कम कर दिए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ का डोमेस्टिक में बवाल, उत्तराखंड के खिलाफ ठोका शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share