रोहित शर्मा पहली बॉल पर डक‍ पर आउट, शतक ठोकने के बाद स्टार बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में फ्लॉप

Rohit Sharma dismissed on Golden duck: रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शतक के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की थी, मगर वह दूसरे मैच में उस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए.

पिछले मैच में रोहित शर्मा ने सेंचुरी लगाई थी.

Rohit Sharma Wicket: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में फ्लॉप रहे. वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. मुंबई की टीम शुक्रवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में उत्तराखंड के ख‍िलाफ एलीट ग्रुप सी के दूसरे राउंड के मैच के लिए मैदान पर उतरी. जहां उत्तराखंड ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. पिछले मैच में 94 गेंदों में 155 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले रोहित अंगकृष रघुवंशी के साथ मुंबई की पारी का आगाज करने के लिए क्रीज पर आए.

IPL ऑक्शन में लगी 14.2 करोड़ की लॉटरी, अब पिता का कर्ज चुकाएगा CSK का ख‍िलाड़ी

एक बार फिर रोहित की आतिशी बल्लेबाजी को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे, मगर इस मुकाबले में रोहित ने फैंस को निराश कर दिया और जीरो पर आउट हो गए और इसी के साथ स्टेडियम भी खाली होने लगा. इस मैच में यह उनकी पहली गेंद थी और उसी पर वह अपना विकेट गंवा बैठे.

पुल शॉट की कोशिश में गंवाया विकेट

मुंबई को पहले ही ओवर की आख‍िरी गेंद पर पहला झटका लग गया. बोरा ने पूर्व भारतीय कप्तान को जगमोहन नागरकोटी के हाथों कैच आउट करा दिया.वह पुल शॉट की कोश‍िश कर रहे थे. नागरकोटी ने इसके बाद रघुवंशी को बोल्ड करके मुंबई को छठे ओवर में 22 रन पर दूसरा झटका दिया.

शतक के साथ वापसी

भारत के लिए अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलने वाले रोहित ने बीते दिनों शतक के साथ करीब आठ साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की थी. उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर का सबसे तेज शतक लगाया था. सिक्किम के खिलाफ उन्होंने 62 गेंदों में अपना पूरा किया था. इससे पहले उनका सबसे तेज शतक 63 गेंदों में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आया था. यह उनका लिस्ट ए क्रिकेट में 37वां शतक था. शतक पूरा करने के बाद उनकी बैटिंग और आतिशी हो गई थी. अपनी 155 रन की पारी में उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के लगाए थे.

मुंबई की ताकत बढ़ी, यशस्वी जायसवाल की साल खत्म होने से पहले होगी वापसी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share