शुभमन गिल भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड से बाहर रहने के बाद अब घरेलू क्रिकेट खेलते दिखेंगे. उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए पंजाब की टीम में चुना गया है. शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं. विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर से हो रहा है. पंजाब का पहला मुकाबला ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र टीम से होगा. अभी पंजाब के कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. पिछले सीजन में अभिषेक ने कप्तानी संभाली थी.
ADVERTISEMENT
भारत का साल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन, टेस्ट, ODI-T20I में क्या रहा रिकॉर्ड
शुभमन, अर्शदीप और अभिषेक कितने मुकाबले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे अभी यह तय नहीं है. बीसीसीआई ने पिछले दिनों सभी से इस टूर्नामेंट में खेलने को कहा था. इसके बाद सभी उपलब्ध हुए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार दो-दो मैच खेलते दिखाई देंगे. लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर अभी स्पष्टता नहीं है. शुभमन भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं तो अर्शदीप इस फॉर्मेट में भी अहम गेंदबाज हैं. इन दोनों को जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे की सीरीज भी खेलना है. यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होनी है. इसके बाद 21 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसमें अर्शदीप के साथ अभिषेक हैं.
शुभमन गिल को भारतीय टी20 स्क्वॉड से किया गया ड्रॉप
शुभमन को खराब फॉर्म के चलते भारत की टी20 स्क्वॉड से हाल ही में ड्रॉप किया गया. उन्होंने एशिया कप 2025 के जरिए वापसी की थी लेकिन वह एक भी अर्धशतक इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नहीं बना सके. टी20 इंटरनेशनल में उनका आखिरी 50 प्लस स्कोर 2024 में था. नतीजतन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय स्क्वॉड से बाहर जाना पड़ा और रिंकू सिंह को लिया गया. उनके नहीं होने से संजू सैमसन फिर से ओपन करते दिखेंगे.
पंजाब की VHT स्क्वॉड में कौन-कौन शामिल
पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी है. टीम इंडिया के लिए खेलने वाले तीन सितारों के अलावा भी पंजाब के पास कमाल के खिलाड़ी हैं. इनमें प्रभसिमरन सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, हरप्रीत बराड़ जैसे नाम शामिल हैं. अर्शदीप के साथ पेस बॉलिंग में गुरनूर बराड़ और कृष भगत के नाम हैं.
पंजाब VHT में किस ग्रुप का हिस्सा, कहां होंगे उसके मैच
पंजाब की टीम ने पिछले सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया था. तब अर्शदीप ने इस टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लिए थे. पंजाब इस बार छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा, महाराष्ट्र व मुंबई के साथ ग्रुप सी में है. इस ग्रुप के सभी मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे.
पंजाब विजय हजारे ट्रॉफी स्क्वॉड
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारण, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेट कीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा.
न्यूजीलैंड के पेसर का तहलका, 2025 में लिए 81 विकेट, तोड़ा 40 बरस पुराना रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT










