इस विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में बल्लेबाजों की चांदी है. अब तक 44 खिलाड़ियों ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी ठोकी है. इनमें से नौ तो इतने जोश में थे कि एक और शतक भी जड़ दिया.
ADVERTISEMENT
कोई 14 साल का तो किसी ने 16 साल की उम्र में लूटी महफिल, युवा बैटर्स का बवाल
डबल सेंचुरी से डेब्यू सेंचुरी
समल और अमन राव ने इस टूर्नामेंट में डबल सेंचुरी लगाई, जो उनकी लिस्ट ए में पहली सेंचुरी भी थी. इससे पहले सिर्फ पांच खिलाड़ी ही अपनी पहली लिस्ट ए सेंचुरी को डबल में बदल पाए थे. अमन राव ने यह कारनामा सिर्फ अपने तीसरे मैच में कर दिखाया.
डेब्यू पर शतक, 18 साल बाद पहली सेंचुरी
चार खिलाड़ियों ने लिस्ट ए डेब्यू पर ही सेंचुरी जड़ दी. आयुष लोहारुका, सम्मर गज्जर, हरनूर सिंह और नित्या पंड्या. दूसरी तरफ स्वप्निल सिंह को अपनी पहली सेंचुरी के लिए करीब 18 साल इंतजार करना पड़ा. मार्च 2008 में डेब्यू किया था गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर, बीच में 72 मैच खेले, फिर जाकर शतक आया.
सालों का सूखा खत्म
शनिवार को दो बड़े भारतीय ऑलराउंडरों ने भी 2026 की शानदार शुरुआत की. अक्षर पटेल ने 171वें मैच में पहली सेंचुरी लगाई. इस बैटर ने डेब्यू तो फरवरी 2012 में किया था. हार्दिक पंड्या ने नौ साल का सूखा खत्म किया. पार्थ रेखाडे के एक ओवर में पांच लगातार छक्के और एक चौका मारकर स्टाइल में शतक पूरा किया. कुणाल चंदेला और ललित यादव ने भी करीब सात साल बाद (फरवरी 2018 डेब्यू) पहली सेंचुरी बनाई. छह अन्य खिलाड़ी, जिन्होंने इस सीजन पहला शतक लगाया, वे 2020 से पहले ही लिस्ट ए खेलना शुरू कर चुके थे.
विराट-रोहित के बाद उम्रदराज बल्लेबाज
15 साल बाद विजय हजारे में लौटे विराट कोहली सबसे उम्रदराज सेंचुरी बनाने वालों में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पहले नंबर पर अभी भी रोहित शर्मा हैं. 35 या उससे ज्यादा उम्र के दो अन्य बल्लेबाजों ने भी शतक ठोके. दूसरी छोर पर चार बल्लेबाज तो अभी 20 साल के भी नहीं हुए.
विजय हजारे के पहले 6 राउंड के 112 मैचों में लगे 108 शतक, बल्लेबाजों का बजा डंका
ADVERTISEMENT










