Vaibhav Suryavanshi century: विराट कोहली, रोहित शर्मा की चमक के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जलजला देखने को मिला. बीते दिनों पाकिस्तान के हाथों अंडर 19 एशिया कप का फाइनल गंवाने के बाद सूर्यवंशी ने मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही सारी लाइमलाइट लूट ली. उन्होंने बिहार के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में सेंचुरी बनाई. वह लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
बुमराह क्या विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे ? भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी अपडेट
अनमोलप्रीत सिंह (35 गेंद) सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले एडिशन में सेंचुरी बनाई थी. सूर्यवंशी अनमोलप्रीत का रिकॉर्ड तोड़ने से तो चूक गए, मगर वह मैंस लिस्ट ए में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. वह 14 साल 272 दिन के हैं. उन्होंने जहूर इलाही का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 1986 में रेलवे के खिलाफ 15 साल 209 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
सूर्यवंशी का 7वां लिस्ट ए मैच
दिसंबर 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद यह उनका सिर्फ़ सातवां लिस्ट ए मैच था. रांची में प्लेट लीग मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार के लिए खेलते हुए सूर्यवंशी ने सिर्फ 36 गेंद में अपना शतक पूरा किया. यह सीनियर क्रिकेट में इंटरनेशनल टी20 के अलावा उनका पहला शतक था.
सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज
सूर्यवंशी 50-ओवर क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी के मामले में सिर्फ़ जेक फ्रेज़र-मैकगर्क (29 गेंद), एबी डिविलियर्स (31 गेंद) और अनमोलप्रीत सिंह (35 गेंद) से पीछे हैं.
अफरीदी को पीछे छोड़ा
सूर्यवंशी ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वालों की लिस्ट में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में 37 गेंदों में शतक बनाया था.
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक
| खिलाड़ी | गेंद |
| जेक फ्रेजर मैकगर्क | 29 |
| एबी डिविलियर्स | 31 |
| अनमोलप्रीत सिंह | 35 |
| कोरी एंडरसन | 36 |
| वैभव सूर्यवंशी | 36 |
| शाहिद अफरीदी | 37 |
सूर्यकुमार, सैमसन समेत कुछ इंटरनेशनल स्टार पहले राउंड से क्यों हैं बाहर?
ADVERTISEMENT










