बिहार के नाम लिस्ट ए में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सूर्यवंशी और गनी के तूफानी शतक की बदौलत छह विकेट पर बनाए 574 रन

बिहार ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर बना दिया है. वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी और आयुष लोहारुका के शतक की मदद से बिहार ने 574 रन का स्कोर बनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

बिहार ने छह विकेट पर 574 रन बनाए.

बिहार के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया.

वैभव सूर्यवंशी से सजी बिहार की टीम ने बुधवार को रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 मैच में इतिहास रच दिया. बिहार के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े टीम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

इशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में एंट्री मारते ही 33 गेंदों में शतक

पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने 6 विकेट पर 574 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जिसने 2022 में इसी टूर्नामेंट में तमिलनाडु के अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाए गए 506 रन के पिछले लिस्ट ए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

तीन शतक

बिहार ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तीन शतकों की बदौलत बनाया. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन की शानदार पारी खेलकर मोर्चा संभाला, जबकि आयुष लोहारुका ने 116 रन बनाए और कप्तान साकिबुल गनी ने एक और शतक लगाकर इसे पूरा किया.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज़्यादा टीम टोटल

 

  • बिहार - 574/6 बनाम अरुणाचल प्रदेश (2025)
  • तमिलनाडु - 506/2 बनाम अरुणाचल प्रदेश (2022)
  • इंग्लैंड - 498/4 बनाम नीदरलैंड्स (2022)
  •  सरे - 496/4 बनाम ग्लूस्टरशर (2007)
  •  इंग्लैंड - 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2018)

इनके नाम रिकॉर्ड

सूर्यवंशी की पारी ने उन्हें लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र का शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बना दिया. जबकि वह लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 84 गेंदों में अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के लगाए. इस बीच गनी ने सिर्फ 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है. उन्होंने 40 गेंदों में नॉटआउट 128 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 12 छक्के लगाए. जबकि आयुष ने 56 गेंदों में 116 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • साकिबुल गनी- 32 गेंद
  • अनमोलप्रीत सिंह- 35 गेंद
  • वैभव सूर्यवंशी- 36 गेंद

धान की खेती करने वाला बिहार का लाल बना सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय ख‍िलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share