Vijay Hazare Trophy: विदर्भ ने इशांत शर्मा की अगुआई वाली दिल्ली की टीम को हाकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार को खेले गए टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने दिल्ली को 76 रन से मात दी. विदर्भ की जीत के हीरो यश राठौड़ रहे, जिन्होंने 73 गेंदों में 86 रन बनाए. पहले बैटिंग करते हुए विदर्भ ने अथर्व ताइडे और यश की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 300 रन बनाए. 301 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 45.1 ओवर में 224 रन पर सिमट गई.
ADVERTISEMENT
VHT: प्रभसिमरन ने पंजाब को सेमीफाइनल में पहुंचाया, मध्य प्रदेश को 183 रन से पीटा
पहले बैटिंग करने उतरी विदर्भ की शुरुआत काफी खराब रही. अमन के रूप में 31 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया. इसके बाद अथर्व ने ध्रुव शौरी के साथ मिलकर स्कोर को 121 रन तक पहुंचाया. अथर्व 72 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए. इसके कुछ देर बाद ध्रुव 49 रन पर आउट हो गए. रविकुमार समर्थ 23 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद यश ने पारी को संभाला. वह एक छोर पर जम गए. दूसरे छोर पर यश कदम 19 रन और रोहित बिनकर 15 रन पर आउट हो गए. नचिकेत भुटे 10 रन ही बना पाए. विदर्भ को 288 रन के स्कोर पर यश के रूप में 8वां झटका लगा. आखिरी ओवर में कप्तान हर्ष दुबे 10 रन बनाकर आउट हो गए.
मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दिल्ली
जवाब में उतरी दिल्ली को वैभव कंडपाल और प्रियांश आर्या ने मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 58 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई. दोनों ने 28-28 रन बनाए. नितीश राणा तो गोल्डन डक पर आउट हो गए. अनुज रावत ने 66 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर उन्हें दूसरे छोर पर उन्हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला. अनुज के अलावा हर्ष तयागी ने 27 रन बनाए. नचिकेत भुटे ने 51 रन पर चार विकेट लिए. जबकि हर्ष ने 36 रन पर तीन विकेट लिए.
ICC और BCB की मीटिंग,भारत से बाहर वर्ल्ड कप मैच खेलने की मांग पर बांग्लादेश अड़ा
ADVERTISEMENT










