24 साल के विग्नेश पुथुर ने केरल के लिए बुधवार को लिस्ट ए में डेब्यू किया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में त्रिपुरा के खिलाफ डेब्यू किया. इस मैच में केरल ने 145 रन से जीत हासिल की. लेकिन इस दौरान पुथुर ने भी इतिहास बना दिया. मुंबई इंडियंस का पूर्व स्टार खिलाड़ी साल 2026 एडिशन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेगा. आईपीएल 2026 नीलामी में पुथुर को राजस्थान ने 30 लाख में खरीदा है. ऐसे में बुधवार को पुथुर दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
साल 2025 में इन क्रिकेटर्स ने दुनिया को कह दिया अलविदा
पुथुर ने रचा इतिहास
पुथुर केरल से आते हैं और उन्होंने एक नॉन विकेटकीपर के तौर पर फील्डर के रूप में 6 कैच लिए. इसमें एक कैच उन्होंने खुद की बॉलिंग में ली. इससे पहले लिस्ट ए में लेजेंड्री जोंटी रोड्स ने अपने नाम ये रिकॉर्ड किया था. रोड्स ने साउथ अफ्रीका के लिए खेलेत हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये कमाल किया.
29 मई 2025 को इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने भी बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में फील्डर के तौर पर पांच कैच लिए थे. विजय हजारे ट्रॉफी में भी मेघालय के लिए खेलते हुए आरियन संगमा ने 3 जनवरी 2025 को मुंबई में सिक्किम के खिलाफ आउटफील्डर के रूप में पांच कैच पकड़े थे. केरल के लिए बुधवार को पुथुर ने अपना पहला कैच अपनी ही गेंद पर लिया. त्रिपुरा की पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने ओपनर उदियन बोस (27 गेंदों पर 29 रन) को कैच एंड बोल्ड कर दिया. त्रिपुरा के शुरुआती विकेटों में सिर्फ एक कैच लेने के बाद पुथुर ने मैच का रुख बदल दिया और सात ओवर से भी कम समय में आखिरी पांच कैच लपक लिए.
उन्होंने बाबा अपराजित की गेंद पर स्वप्निल सिंह, सौरभ दास, अभिजीत सरकार और विकी साहा के कैच लिए, जबकि सृदाम पॉल का कैच पूरा करते समय गेंदबाज अंकित कुमार थे.
वड़ा पाव खाओगे? रोहित ने फैन के अजीब सवाल का जानें क्या जवाब दिया, Video
ADVERTISEMENT










