विजय हजारे के पहले 6 राउंड के 112 मैचों में लगे 108 शतक, बल्लेबाजों का बजा डंका, पहले दिन ही 22 बैटर्स ने ठोकी सेंचुरी

विजय हजारे में इस बार बैटर्स का बोलबाला रहा है जहां अब तक 112 मैचों में यानी की 6 राउंड्स खत्म होने के बाद कुल 108 शतक लग चुके हैं. वहीं पहले दिन 22 सेंचुरी लगे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे में शतक लगाने वाले बैटर्स- पडिक्कल, शाहबाज, अमन (photo: bcci)

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी में बैटर्स का बोलबाला है

अब तक 112 मैचों में कुल 108 शतक लग चुके हैं

घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के 2025-26 सीजन में बल्लेबाज पूरी तरह हावी हैं. छह राउंड के 112 मैचों में अब तक 108 सेंचुरी लग चुकी हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में इससे पहले सिर्फ एक बार 100 से ज्यादा सेंचुरी बनी थीं . ऐसा 2022-23 एडिशन में हुआ था. इस दौरान 103 शतक बने थे. इस बार अभी 16 ग्रुप मैच और 7 नॉकआउट गेम बाकी हैं, तो रिकॉर्ड और आगे बढ़ सकता है.

पावर हिटर से लेकर पेसर तक, WPL में इन 5 नए चेहरों पर होगी सभी की निगाहें

लिस्ट ए में टॉप-5 में चार बार विजय हजारे का दबदबा

80 या उससे ज्यादा सेंचुरी वाले लिस्ट ए टूर्नामेंट्स में टॉप-5 में से चार विजय हजारे ट्रॉफी के ही हैं. पांचवां है 2020 से 2022-23 तक चला ODI वर्ल्ड कप सुपर लीग, जहां 143 मैचों में 93 सेंचुरी लगीं. 2018-19 से टीमों की संख्या 38 हो जाने के बाद हर सीजन ज्यादा मैच होते हैं, यही एक बड़ा कारण है. लेकिन इस बार बल्लेबाजी का लेवल सचमुच कमाल का है.

प्रति मैच सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड

इस एडिशन में प्रति मैच सेंचुरी का औसत 0.96 है. ये पिछले 20 सालों में 30 या इससे ज्यादा मैच वाले किसी लिस्ट ए टूर्नामेंट का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है. दूसरा नंबर है पाकिस्तान कप 2020-21 का, जहां 33 मैचों में 29 सेंचुरी बनीं और औसत रहा 0.88 का.

एक दिन में सबसे ज्यादा सेंचुरी

टूर्नामेंट के पहले दिन 24 दिसंबर को 22 सेंचुरी लगीं. पुराना रिकॉर्ड 19 का था, जो दो बार बना था.

सिर्फ तीन टीमों के बल्लेबाज शतक से चूके

108 सेंचुरी 35 टीमों के 83 खिलाड़ियों ने ठोकीं. कर्नाटक और विदर्भ के बल्लेबाज सबसे आगे हैं. दोनों के 7-7 शतक. देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक) और अमन मोखाडे (विदर्भ) ने सबसे ज्यादा 4-4 सेंचुरी लगाईं. हिमाचल के पुखराज मान ने 3, जबकि 19 अन्य बल्लेबाजों ने 2-2 शतक बनाए. तमिलनाडु, पुडुचेरी और सिक्किम ही ऐसी टीमें हैं जिनके किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया. सिक्किम तो मंगलवार को करीब पहुंच गया था. लेकिन क्रांति कुमार 95 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. तमिलनाडु का सबसे बड़ा स्कोर 73 और पुडुचेरी का 68 है. दूसरी तरफ चंडीगढ़ और हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 6-6 सेंचुरी खाईं. बिहार और मणिपुर के खिलाफ किसी ने शतक नहीं लगाया.

ICC ने बांग्लादेश की मांग को ठुकराया, T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जारी विवाद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share