WPL की शुरुआत बस कुछ दिन के भीतर हो जाएगी. आईपीएल की तरह ये मंच भी वीमेंस क्रिकेटर के लिए है जहां हमेशा ही युवा और नए खिलाड़ियों पर फोकस रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा क्योंकि इस बार इस लीग में पांच नई खिलाड़ी दिखेंगी. इसमें कोई पावर हिटर है तो कोई ऑलराउंडर. ऐसे में चलिए जानते हैं उनके नाम और क्या है इन खिलाड़ियों की खासियत.
जी त्रिशा, यूपी वारियर्ज
त्रिशा हैदराबाद की मशहूर सेंट जॉन्स कोचिंग फाउंडेशन से आई हैं. वही जगह जहां वीवीएस लक्ष्मण और मिताली राज जैसे दिग्गज तैयार हुए. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर त्रिशा ने काफी नाम कमाया है. सिर्फ आठ साल की उम्र में हैदराबाद की अंडर-16 टीम से डेब्यू किया और फिर अंडर-19, अंडर-23 तक आसानी से पहुंच गईं.
पिछला साल उनका असली ब्रेकथ्रू था. 19 साल की त्रिशा 2024 के यूथ वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं, जहां भारत चैंपियन बना. स्कॉटलैंड के खिलाफ पहली सेंचुरी ठोकी. टूर्नामेंट में किसी लड़की की पहली सेंचुरी. कुल 309 रन बनाए, एवरेज 77 का और लेग स्पिन से सात विकेट भी लिए. यूपी वारियर्ज के लिए ये असली ऑलराउंडर साबित हो सकती हैं.
गौतमी नायक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
27 साल की गौतमी को डब्ल्यूपीएल में आने के लिए सालों की मेहनत लगी. महाराष्ट्र से शुरू किया, लेकिन पैनडेमिक के बाद मौके कम मिले तो नागालैंड शिफ्ट हो गईं. टर्निंग पॉइंट पुणे के एक एग्जिबिशन मैच में आया, जहां उनकी बल्लेबाजी देख पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे प्रभावित हुए. मुंबई इंडियंस के ट्रायल्स मिले, फिर बड़ौदा शिफ्ट हुईं. वहां दो अच्छे सीजन खेले, फिर महाराष्ट्र लौटीं और महिला एमपीएल में रत्नागिरी जेट्स के लिए स्मृति मांधना के साथ ओपनिंग की. तभी से आरसीबी की नजर में थीं. अब आखिरकार मौका मिला है.

