Vijay Hazare Trophy के विजेताओं की यह है पूरी लिस्ट, इन दो पड़ोसी टीमों का रहा दबदबा, बंगाल ने गंवाए सर्वाधिक फाइनल

Vijay Hazare Trophy winner list: विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक तमिलनाडु और कर्नाटक का दबदबा देखने को मिला है. इन दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा बार यह ट्रॉफी जीती है. इनमें कर्नाटक ने तो 2013-14 के बाद से कहर बरपा रखा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कर्नाटक ने 5 बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 इस बार 24 दिसंबर से शुरू हो रही.

विजय हजारे ट्रॉफी में अबकी बार कई बड़े सितारे खेलते हुए नज़र आएंगे.

भारतीय घरेलू क्रिकेट का 50 ओवर का टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का आगाज 24 दिसंबर से होने जा रहा है. इस बार इस इवेंट में इंटरनेशनल सितारे भी खेलते हुए दिखेंगे. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे नाम शामिल है. विजय हजारे ट्रॉफी में सभी 38 टीमें हिस्सा लेती हैं और इन सभी को पांच ग्रुप में बांटा जाता है. ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फिर फाइनल होता है. विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज वैसे तो 1993-94 से हुआ था लेकिन तब यह जोनल टूर्नामेंट था. 2002 से यह नेशनल टूर्नामेंट बना. तमिलनाडु और कर्नाटक ने सबसे ज्यादा पांच-पांच बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है.

कौन हैं वैष्णवी शर्मा जिन्हें पिता ने कुंडली देखकर क्रिकेटर बनाया

तमिलनाडु पहली टीम है जिसने पांच बार यह खिताब जीता. उसने आखिरी बार यह ट्रॉफी 2016-17 में जीती थी. इसके बाद से उसे दो बार फाइनल में हार मिली है. पहली बार इस टीम ने 2002 में ही खिताब जीत लिया था जब फाइनल नहीं होते थे और अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली टीम विजेता बनती थी. कर्नाटक ने 2013-14 में पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती. पिछले सीजन में भी यही टीम विजेता रही थी. इसके जरिए उसने पांचवीं बार यह खिताब उठाया और तमिलनाडु की बराबरी की. मुंबई ने चार बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया है. फिर सौराष्ट्र का नाम आता है जिसने दो बार विजेता बनने का कमाल किया.

सबसे ज्यादा बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

टीम कितनी बार जीते
तमिलनाडु 5
कर्नाटक 5
मुंबई 4
सौराष्ट्र 2

बंगाल की टीम का भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन उसने केवल एक ही बार खिताब जीता. उसे यह कामयाबी 2011-12 में मिली थी. यह टीम पांच बार उपविजेता रह चुकी है. इनमें से चार बार उसे फाइनल में हार मिली है. राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब की टीम दो-दो बार उपविजेता रही.

विजय हजारे ट्रॉफी विजेताओं की लिस्ट

सीजन विजेता टीम
2002-03 तमिलनाडु
2003-04 मुंबई
2004-05 तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश (संयुक्त विजेता)
2005-06 रेलवे
2006-07 मुंबई
2007-08 सौराष्ट्र
2008-09 तमिलनाडु
2009-10 तमिलनाडु
2010-11 झारखंड
2011-12 बंगाल
2012-13 दिल्ली
2013-14 कर्नाटक
2014-15 कर्नाटक
2015-16 गुजरात
2016-17 तमिलनाडु
2017-18 कर्नाटक
2018-19 मुंबई
2019-20 कर्नाटक
2020-21 मुंबई
2021-22 हिमाचल प्रदेश
2022-23 सौराष्ट्र
2023-24 हरियाणा
2024-25 कर्नाटक

भारत का साल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन, टेस्ट, ODI-T20I में क्या रहा रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share