विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से धमाका, 15 साल बाद वापसी कर ठोका तूफानी शतक

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में 84 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. विराट कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के ठोके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी में शॉट खेलते विराट कोहली (photo: social media)

Story Highlights:

विराट कोहली ने शतक पूरा कर लिया है

विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ शतक ठोका

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. विराट ने आंध्र के खिलाफ मुकाबले में शतक ठोक दिया. विराट ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में ये बैटर शुरुआत से ही क्रीज पर सेट लग रहा था. विराट कोहली ने 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. विराट 99 रन पर थे लेकिन उन्होंने छक्का ठोक अपना शतक पूरा किया. विराट ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए.

रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में ठोका शतक, 80 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से बना डाले

मैच की बात करें तो आंध्र ने पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 8 विकेट गंवा 298 रन ठोके. आंध्र की ओर से टॉप ऑर्डर फेल रहा लेकिन मीडिल ऑर्डर में रिकी भुई ने शतक ठोका और टीम को 231 के पार पहुंचाया. इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. रिकी ने 105 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली. दिल्ली की ओर से सबसे कमाल की गेंदबाजी सिमरजीत सिंह ने की. इस बैटर ने 54 रन दिए और 5 विकेट लिए. वहीं प्रिंस यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए.

84 गेंदों पर कोहली का शतक

विराट कोहली की टीम यहां 299 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. कोहली नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे क्योंकि पारी की तीसरी गेंद पर ओपनर अर्पित राणा ने विकेट गंवा दिया. विराट ने फिर 39 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और फिर प्रियांश आर्य के साथ मिलकर 113 रन की साझेदारी की. आर्य 44 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हो गए. फिर नीतीश राणा ने विराट कोहली का साथ दिया और अंत में विराट ने 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

विराट कोहली के लिए ये मैच इसलिए खास है क्योंकि विराट कोहली साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. टी20 और टेस्ट से वो रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर कोई खिलाड़ी फ्री है तो उसे डोमेस्टिक खेलना होगा क्योंकि उसके आधार पर ही उसका चयन होगा. यही कारण है कि विराट और रोहित दोनों डोमेस्टिक खेल रहे हैं और दोनों ने अपना शतक पूरा कर लिया है.

बिहार ने बनाया लिस्ट ए में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share