क्या विराट कोहली रेलवेज के खिलाफ नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच, सामने आई सच्चाई

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के दोनों मैचों में हिस्सा लिया. ऐसे में कहा जा रहा था कि वो तीसरा मैच भी खेलेंगे. लेकिन अब माना जा रहा है कि वो शायद तीसरे मैच से बाहर रहें.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली (photo: social media)

Story Highlights:

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में तीसरा मैच नहीं खेलेंगे

विराट कोहली ने अब तक हामी नहीं भरी है

लेजेंड्री भारतीय स्टार विराट कोहली दिल्ली का अगला विजय हजारे ट्रॉफी मैच मिस कर सकते हैं. ये मैच रेलवेज के खिलाफ खेला जाएगा. 6 जनवरी को दोनों टीमों के बीच टक्कर होनी है. इससे पहले कहा जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट 5वें राउंड में हिस्सा लेंगे. लेकिन अब एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि कोहली सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. दोनों टीमें केएसीए मैदान पर खेलेंगी.

वैभव सूर्यवंशी का साउथ अफ्रीका में तूफान, 24 गेंद में ठोके 10 छक्के

विराट ने दो मैचों में लिया था हिस्सा

दाहिने हाथ के बैटर ने दिल्ली के दोनों ओपनिंग मुकाबलों में शतक और अर्धशतक ठोका था. लेकिन इसके बाद वो अपने परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए चले गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले विराट को विजय हजारे का एक और मैच खेलना था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होगी और विराट कोहली इस सीरीज में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि बोर्ड ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि विजय हजारे ट्रॉफी में हर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को खेलना होगा. उन्हें कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलने होंगे. इसके बाद ही वो किसी इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे. इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कई स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

धांसू फॉर्म में कोहली

विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने धांसू प्रदर्शन किया है. विराट ने पहले मैच में 101 गेंदों पर 131 रन ठोके. इसमें उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए. इसके बाद गुजरात के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों पर 77 रन ठोके.

बता दें कि विराट कोहली तगड़ी फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा कर रहे हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी शतक जमाया था. कोहली पर पिछले कुछ महीनों से लगातार सवाल उठ रहे थे लेकिन विराट ने अपने प्रदर्शन से पूरा मैच पलट दिया.

टी20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश मुद्दे पर हरभजन सिंह ने तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share