Vijay Hazare Trophy: विशाल जायसवाल..., कुछ समय पहले तक हर किसी के लिए यह नाम अनजान था, मगर बीते दिन अपने क्रिकेट करियर का सबसे कीमती विकेट लेकर वह छा गए और उनके करियर का यह कीमती विकेट है विराट कोहली का, जिनका जायसवाल ने शतक पूरा होने नहीं दिया. यह एक ऐसा आउट था जिसने तुरंत उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर दिया.
ADVERTISEMENT
कोहली-रोहित को विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने पर कितने रुपये मिले?
जायसवाल ने कोहली को क्रीज से बाहर निकलने के लिए उकसाया, गेंद को तेजी से घुमाते हुए बल्ले के बाहरी किनारे से निकाला और विकेटकीपर ने कोई गलती नहीं की और स्टंप करके कोहली को 77 रन पर वापस भेज दिया.
कोहली को देख हिचकिचाए
हालांकि गुजरात यह रोमांचक मैच सात रन से हार गया. इसके बाद गुजरात के बाकी खिलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तो जायसवाल वहीं रुक गए. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार उन्होंने अंपायर से मैच की गेंद मांगी और उसे लेकर घबराते हुए दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में चले. कोहली को देखकर वह हिचकिचाए.
कोहली ने बढ़ाया जोश
कोहली ने इसके बाद उन्हें मुस्कुराते हुए अंदर बुलाया. इसके बाद जायसवाल ने घबराते हुए जेब से उस गेंद को निकाला, जिससे उन्होंने कोहली को आउट किया और उनसे कहा कि भैया गेंद पर एक ऑटोग्राफ चाहिए. कोहली ने अपना किट एक तरफ रखा और गेंद पर साइन करने से पहले जायसवाल को सहज महसूस कराते हुए उन्हें बैठने के लिए कहा. इसके बाद भारतीय सुपरस्टार ने जायसवाल ने कहा कि अच्छा बॉल डालता है. मेहनत करता रह. मौका आएगा. इंतजार कर और मेहनत कर.
कोहली के खिलाफ कोई प्लान नहीं
जायसवाल ने इसके बाद कोहली को बॉलिंग करने का दवाब स्वीकार किया. उनका कहना है कि कोहली के खिलाफ उनका कोई खास प्लान नहीं था. कोहली को गेंदबाजी करना ही उनके लिए बड़ा पल था. कोहली ने उन्हें काफी टिप्स भी दिए.
सुपर किंग्स ने बर्बाद किया सौरव गांगुली का डेब्यू, कैपिटल्स को 22 रन से हराया
ADVERTISEMENT










