कौन हैं अमन मोखाड़े? जिसे पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेलने को मिला, अब पांच शतक जड़कर विदर्भ को पहुंचाया फाइनल

Who is Aman Mokhade : विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में विदर्भ के बल्लेबाज अमन मोखाड़े ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगा दिया है. कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल में 138 रन की पारी के बाद अमन सुर्खियों में आ गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

अमन मोखाड़े

aman mokhade

Story Highlights:

Who is Aman Mokhade : अमन मोखाड़े का गरजा बल्ला

Who is Aman Mokhade : कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली 138 रन की पारी

Who is Aman Mokhade : भारत में जारी विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 सीजन में विदर्भ के बल्लेबाज अमन मोखाड़े ने रनों का अंबार लगा दिया है. कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 138 रन की शानदार पारी खेलने के बाद अमन चर्चा का विषय बन गए. फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर कौन हैं अमन मोखाड़े, जो इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं.

अंडर-19 टीम से छाए अमन

अमन मोखाड़े का जन्म 16 जनवरी 2001 को महाराष्ट्र में हुआ था. उनके परिवार में अधिकतर सदस्य डॉक्टर और इंजीनियर हैं और पढ़ाई को काफी प्राथमिकता दी जाती थी. इसके बावजूद अमन के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए भी पूरा समर्थन दिया. अमन ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट जारी रखा और जब उनका चयन विदर्भ की अंडर-19 टीम में हुआ, तभी से वे प्रोफेशनल क्रिकेट की ओर बढ़ते चले गए.

अमन को कैसे मिली विदर्भ टीम में जगह?

अमन मोखाड़े को विदर्भ की सीनियर टीम में खेलने का मौका फैज फजल और उमेश यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में मिला. फैज फजल ने ही उन्हें साल 2022 के घरेलू सीजन में रणजी ट्रॉफी डेब्यू की कैप सौंपी थी. हालांकि, टीम में करुण नायर और दानिश मालेवार जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण अमन को पिछले सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

लेकिन जब करुण नायर ने विदर्भ छोड़कर कर्नाटक से खेलने का फैसला किया और दानिश मालेवार इंजर्ड हो गए, तो अमन को मिले मौके को उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया.

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन किसके नाम?

इस सीजन अमन को विदर्भ की रणजी टीम में नियमित जगह मिली और उन्होंने पहले चरण में 96.16 की औसत से 577 रन बनाए. इसके बाद उनका चयन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी हुआ, जहां उन्होंने सेमीफाइनल तक सभी मुकाबले खेले.

हेनिल के 'पंजे' से 107 पर अमेरिका को ढेर करके भारत ने जीत से किया आगाज

अमन मोखाड़े ने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 5 शतक लगाए और 97.62 की औसत से 781 रन बनाकर रन चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (725 रन) को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

अमन के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड

अमन मोखाड़े विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में पांच शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि करुण नायर और एन. जगदीशन हासिल कर चुके हैं. अगर अमन फाइनल में भी शतक जड़ते हैं, तो वे एक ही सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

अमन का करियर 


अमन अभी तक विदर्भ के लिए 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 870 रन, 16 लिस्ट ए मैचों में 875 रन और 14 टी20 मैचों में 306 रन बना चुके हैं. 

कर्नाटक से एक साल पुरानी हार का विदर्भ ने लिया बदला, अमन ने जड़ा 5वां शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share