Vijay Hazare Trophy: सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन समेत कुछ इंटरनेशनल स्टार पहले राउंड से क्यों हैं बाहर? सामने आई वजह

Vijay Hazare Trophy: सूर्यकुमार यादव समेत कुछ बड़े प्लेयर्स के पहले राउंड में ना खेलने के पीछे वजह बीसीसीआई की छूट है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या (बाएं) और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव समेत कुछ बड़े खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी का पहला राउंड नहीं खेल रहे हैं.

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा पहले राउंड में ही नजर आएंगे.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में इस साल एक नया रंग देखने को मिल रहा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार ख‍िलाड़ी अपनी अपनी घरेलू टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा 15 और छह साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं. उनके अलावा शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का पंजाब के लिए एक साथ खेलना भी टूर्नामेंट के इस सीजन को काफी दिलचस्प बना रहा है. चारों खिलाड़ी 24 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले राउंड में ही एक्शन में दिखेंगे, वहीं कुछ खिलाड़ी लीग स्टेज के आखिर में ही नजर आएंगे.

रोहित के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी, जायसवाल के साथ हुई घटना के बाद बढ़ाई सुरक्षा

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कन्फर्म किया है कि सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे 6 और 8 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच खेलेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा भी सौराष्ट्र के लिए ऐसा ही कर सकते हैं. दूसरे राज्यों की टीमों में भी ऐसा ही है. केरल में जहां फैंस सोच रहे हैं कि टीम में नाम होने के बावजूद संजू सैमसन अभी तक टीम के साथ क्यों नहीं हैं.

BCCI की छूट 

CricketNext के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम 2026 के सदस्यों को यह छूट दी है, जिससे वे चाहें तो टूर्नामेंट में सिर्फ आखिरी कुछ लीग मैचों में खेल सकते हैं.एक खिलाड़ी के करीबी सोर्स का कहना है कि BCCI ने T20 वर्ल्ड कप टीम के सदस्यों से कहा है कि वे इस टूर्नामेंट में आखिरी कुछ मैच खेल सकते हैं.

कम से कम एक मैच खेले

बोर्ड चाहता है कि सभी इंटरनेशनल स्टार्स टूर्नामेंट में कम से कम एक मैच खेले और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3-1 से टेस्ट सीरीज हार के बाद यह नियम और सख्त हो गया है.चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने एक या दो साल पहले ही यह साफ कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी अवेलेबल हो, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.

साल 2025 में शुभमन गिल, पूरन और जो रूट ने बल्ले से मचाया कोहराम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share