इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) के सेमीफाइनल मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2023 में खेलने वाले डेनियल सैम्स ने धमाल मचा डाला. हैम्पशर ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 170 रन बनाए थे. इसके जवाब में एसेक्स की टीम जब बल्लेबाजी करने आई तभी तीसरे ओवर में बारिश आ गई और 12 ओवर का मैच कर दिया गया. एसेक्स को अब 12 ओवर में 115 रन का टारगेट मिला. जिसके बाद एसेक्स के लिए सैम्स ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के जड़कर 29 रनों की ही पारी से मैच हल्का कर डाला. जिससे एसेक्स ने 11.3 ओवर में तीन गेंद पहले 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर फाइनल में जगह बना डाली.
ADVERTISEMENT
6 फीट के बल्लेबाज ने ठोके 63 रन
एजबेस्टन के मैदान में एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में हैम्पशर की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 78 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद हैम्पशर के लिए नंबर चार पर 6 फीट से अधिक की हाईट वाले बल्लेबाज जो वेदरली ने 39 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 63 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे हैम्पशर ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 170 रन बनाए.
तीसरे ओवर में आई बारिश
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसेक्स को तीसरी गेंद पर ही पहला झटका लगा और उसके सलामी बल्लेबाज एडम रॉसिंगटन एक रन बनाकर चलते बने. लेकिन तीसरे ओवर में बारिश आ गई और मैच काफी देर तक रुका रहा.
बारिश के बाद एसेक्स ने मारी बाजी
बारिश जब बंद हुई तब मैच को 12 ओवर का कर दिया गया और एसेक्स को चेज करने के लिए 115 रनों का लक्ष्य दिया गया. बारिश के बाद हालांकि एसेक्स के विकेटों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं और 50 रन के स्कोर तक 4 विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए डेनियल सैम्स ने 17 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 29 रनों की पारी खेल डाली. जिससे मैच हल्का हो गया और एसेक्स ने आसानी से 11.3 ओवरों में 5 विकेट पर 115 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर डाली.
ये भी पढ़ें :-