पाकिस्तानी मूल के 16 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, इंग्लैंड में डेब्यू मैच में किए 7 शिकार, बड़े भाई के नाम है सबसे नौजवान टेस्ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड

फरहान अहमद ने सात विकेट लेकर काउंटी चैंपियनशिप का नया रिकॉर्ड बनाया. वे इस प्रतियोगिता में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने.

Profile

Shakti Shekhawat

फरहान अहमद ने नॉटिंघमशर की ओर से डेब्यू किया.

फरहान अहमद ने नॉटिंघमशर की ओर से डेब्यू किया.

Highlights:

रेहान अहमद के छोटे भाई फरहान अहमद ने काउंटी डेब्यू में सात विकेट लिए.

फरहान अहमद ने काउंटी चैंपियनशिप में सर्रे के खिलाफ मैच से नॉटिंघमशर के लिए डेब्यू किया.

इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में 16 साल के फरहान अहमद ने कमाल कर दिया. उन्होंने नॉटिंघमशर के लिए डेब्यू किया और सात विकेट चटकाए. फरहान ऑफ स्पिनर हैं और इंग्लैंड अंडर 19 टीम में खेल चुके हैं. उन्होंने सर्रे के खिलाफ मैच से काउंटी चैंपियनशिप में कदम रखा. इसमें 140 रन देकर सात बल्लेबाजों को आउट किया जिनमें रॉरी बर्न्स, विल जैक्स, बेन फोक्स और साई सुदर्शन जैसे नाम शामिल रहे. ये चारों इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. फरहान, रेहान अहमद के छोटे भाई हैं. रेहान इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने 2022 में पाकिस्तान दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था और इंग्लैंड की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बने थे. वे लेग स्पिन बॉलिंग करते हैं और डेब्यू में पांच विकेट ले चुके हैं.

 

फरहान ने सात विकेट लेकर काउंटी चैंपियनशिप का नया रिकॉर्ड बनाया. वे इस प्रतियोगिता में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने. उन्होंने डर्बीशर के हमीदुल्लाह कादरी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2017 में ग्लेमॉर्गन के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. तब उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी जबकि फरहान ने 16 साल 190 दिन की उम्र में एक पारी में पांच विकेट लिए. साल 2024 की शुरुआत में उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में छाप छोड़ी थी. रेहान और फरहान काफी समय से क्लब क्रिकेट साथ में खेलते हैं. दोनों भाई आने वाले सालों में एक साथ इंग्लैंड के लिए खेल सकते हैं.

 

 

अहमद परिवार को पसंद है क्रिकेट

 

रेहान ने पिछले साल कहा था कि छोटे भाई के साथ इंग्लैंड के लिए खेलना उनका सपना है. उन्होंने बताया था, इंग्लैंड के लिए खेलना हो या काउंटी, स्कूल, क्लब या कहीं ओर. मुझे लगता है कि परिवार के साथ खेलना हमेशा अच्छा होता है. अहमद परिवार पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है. रेहान और फरहान के पिता नसीम अहमद का जन्म पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुआ था. वे खुद भी क्रिकेट खेला करते थे और ऑलराउंडर थे. 2001 में वे इंग्लैंड चले गए और वहां पर टैक्सी चलाने लगे. रेहान और फरहान का छोटा भाई रहीम भी क्रिकेटर है. 
 

ये भी पढ़ें

WBBL Draft: स्मृति मांधना समेत छह भारतीय खिलाड़ी खेलेंगी महिला बिग बैश लीग, हरमनप्रीत कौर रह गईं खाली हाथ

ENG vs SL: ऑएन मॉर्गन ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग से मना करने पर इंग्लिश टीम को लताड़ा, बोले- सब कुछ होने पर भी आप लोग...

माता-पिता को खोया, 16 की उम्र में सिर पर आई तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्‍मेदारी, अब 18 की उम्र में बना भारतीय टीम का कप्‍तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share