AUS vs WI : उस्मान ख्वाजा गेंद लगने से घायल, जबड़ा टूटने से बचा और मुंह से आया खून, Video हुआ वायरल!

Usman Khawaja Injured by Bouncer : वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) घातक बाउंसर गेंद से घायल हो गए.

Profile

Shubham Pandey

मैच के दौरान बाउंसर गेंद से बचने का प्रयास करते उस्मान ख्वाजा

मैच के दौरान बाउंसर गेंद से बचने का प्रयास करते उस्मान ख्वाजा

Highlights:

Usman Khawaja घातक Bouncer से हुए घायल

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया

Usman Khawaja Injured by Bouncer : पाकिस्तान को अपने घर में धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) को भी तीन दिन के भीतर पहले टेस्ट मैच में धो डाला. हालांकि इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) बुरी तरह से चोटिल हो गए. वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले शमार जोसेफ की घातक बाउंसर सीधा ख्वाजा के चेहरे पर लगी और उनका जबड़ा टूटने से बच गया. हालांकि इस दौरान ख्वाजा के मुंह से खून निकल आया और उन्हें फिर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.


घायल हुए उस्मान ख्वाजा 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 120 रन पर समेट दिया था. जिससे ऑस्ट्रेलिया को महज 26 रन का टारगेट चेज करने के लिए मिला. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने आए उस्मान ख्वाजा (9 रन) और स्टीव स्मिथ (11 रन नाबाद) के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया अपने लक्ष्य से सिर्फ एक रन ही दूर रह गई थी. तभी वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हॉल लेने वाले शमार जोसेफ की एक घातक गेंद सीधा ख्वाजा के चेहरे पर लगी. जिस पर ख्वाजा के मुंह से खून आया और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जान पड़ा. जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में ख्वाजा की चोट के बारे में अपडेट देते हुआ बताया कि उनका जबड़ा टूटने से बच गया है और कनकशन टेस्ट जारी है. इस तरह ख्वाजा के गेंद लगने का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

 

10 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया 


वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान को अपने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को भी अपने घरेलू मैदान एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच को दोनों पारी मिलाकर जोश हेजलवुड ने कुल 9 विकेट चटकाए. जबकि ट्रेविस हेड ने पहली पारी में शतक भी जड़ा था. अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच 25 जनवरी से ब्रिसबेन के मैदान में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs PAK: पाकिस्तान 20 रन पर 3 विकेट गिराकर भी हारा, रिजवान की लड़ाई गई बेकार, न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका

T20 World Cup: कमाल है IND vs PAK मैच का वेन्यू, ऑस्ट्रेलिया में तैयार पिच, F1 सामान से बना स्टेडियम, वानखेडे से ज्यादा कैपेसिटी

एक-दूसरे से 7500KM दूर RCB के दो बल्‍लेबाज, फिर भी दिखाया एक जैसा 'हाहाकारी शो', गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा ठोके तूफानी शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share