AUS vs WI Test: वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट मैच में हरा दिया. ब्रिस्बेन में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में विंडीज टीम ने आठ रन से रोमांचक जीत दर्ज की. शमार जोसेफ के सात विकेटों के चलते मेजबान टीम 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 207 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने ओपन करते हुए 91 रन की लड़ाकू पारी खेली लेकिन वह अकेले पड़ गए और दूसरी तरफ से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला. वेस्ट इंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट जीता है. आखिरी बार उसे यहां पर 1997 में पर्थ में जीत मिली थी. ब्रिस्बेन टेस्ट में कामयाबी ने वेस्ट इंडीज के कई दिग्गजों को रुला दिया. ब्रायन लारा से लेकर कार्ल हूपर और इयान बिशप जैसे दिग्गज भावुक हो गए.
ADVERTISEMENT
ब्रायन लारा ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. तब शमार ने जॉश हेजलवुड के आउट कर वेस्ट इंडीज को आखिरी विकेट दिलाया तब लारा ने माइक संभाल रखा था. जैसे ही उन्होंने शमार को आखिरी विकेट लेते देखा वे भावुक हो गए. उन्होंने पास में बैठे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट को गले लगा लिया. उनकी आंखों में आंसू आ गए. रुंधे गले के साथ उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय है. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने में 27 साल लग गए. नौजवान, अनुभवहीन, नाकारा मानी गई वेस्ट इंडीज टीम आज शान से खड़ी है. वेस्ट इंडीज क्रिकेट आज सिर ऊपर किए हुए है. वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए आज का दिन सुनहरा है. सबको बधाई.'
हूपर फूट-फूटकर रोए
वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर का भी यही हाल था. वे ऑस्ट्रेलियन मीडिया कंपनी एबीसी स्पोर्ट के साथ काम कर रहे हैं. टीम के जीतने के बाद उनकी आंखें भी आंसू रोक पाने में नाकाम रही. वे कमेंट्री रूम के दरवाजे के पास चले गए और बड़ी मुश्किल से आंसुओं को काबू कर सकें.
वेस्ट इंडीज लगातार 16 हार के बाद जीता
वेस्ट इंडीज ने ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के पिंक बॉल टेस्ट में अजेय रहने के रथ को भी रोका. कंगारू टीम ने डे नाइट टेस्ट में लगातार 11 मैच जीते थे लेकिन 12वें में उसे शिकस्त मिली. वहीं विंडीज टीम ने 2003 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया से कोई टेस्ट जीता. ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले पिछले 20 साल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार 16 टेस्ट में पटखनी मिली.
ये भी पढ़ें
सौरव गांगुली से आगे निकले रोहित शर्मा, खास लिस्ट में मिला चौथा स्थान, अब निशाने पर विराट कोहली के आंकड़े!
AUS vs WI: गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद दहाड़े चोटिल शमार जोसेफ, हेजलवुड को बोल्ड करके ठोकी छाती, देखें वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत का जश्न, Video
IND vs ENG: जिसने कहा था पिचों का रोना नहीं रोएंगे, उसने रोहित की सेना को रुलाए खून के आंसू, रिकॉर्ड्स की कर दी बारिश