ENG vs WI : इंग्लैंड की टीम ने अपने घर में खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह 10 विकेट से रौंदा. इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के साथ वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (282) के सामने पहली पारी में 376 रन बनाकर 94 रनों की बढ़त बना ली थी. इसके जवाब में तीसरे दिन इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहर बरपाया और पांच विकेट हॉल लेकर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को सिर्फ 175 के स्कोर पर समेट दिया. जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 82 रन का टारगेट मिला और उसने कप्तान बेन स्टोक्स की 24 गेंद में जड़ी गई ऐतिहासिक फिफ्टी के दमपर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ADVERTISEMENT
रूट और स्मिथ की पारी से इंग्लैंड ने बनाई पकड़
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के पहली पारी में एक समय 54 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. लेकिन उसके लिए जो रूट (87), बेन स्टोक्स (54), जैमी स्मिथ (95) और क्रिस वोक्स (62) ने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके मैच में इंग्लैंड की वापसी करा दी थी. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 376 रन बनाने के साथ 94 रनों की लीड हासिल कर ली थी.
मार्क वुड के पंजे में फंसी वेस्टइंडीज
इंग्लैंड के 94 रन से आगे होने के बाद दूसरे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 33 रन बना लिए थे. लेकिन फिर तीसरे दिन के पहले सेशन में मार्क वुड ने कहर बरपाया और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. जिससे उनकी टीम 175 रन ही बना सकी और कावेम होज ही सबसे अधिक 55 रन बना सके.
24 गेंद में स्टोक्स ने ठोकी फिफ्टी
इंग्लैंड को सिर्फ 82 रन का ही लक्ष्य मिला. इसको चेज करने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खुद ओपनिंग में आए और बेन डकेट के साथ तेजी से रन बनाकार जीत दिला दी. स्टोक्स ने 24 गेंदों में ही टेस्ट क्रिकेट की तर्ज तर्रार फिफ्टी पूरी कर दी थी. जिससे वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी पूरी करने वाले पहले जबकि दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने.
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज :-
21 गेंद - मिस्बाह-उल-हक बनाम ऑस्ट्रेलिया - अबू धाबी, 2014
23 गेंद - डेविड वॉर्नर बनाम पाकिस्तान - सिडनी, 2017
24 गेंद - बेन स्टोक्स बनाम वेस्टइंडीज - बर्मिंघम, 2024
24 गेंद - जैक्स कैलिस बनाम जिम्बाब्वे - केप टाउन, 2005
44 गेंदों में जीती इंग्लैंड
बेन स्टोक्स की फिफ्टी के बाद इंग्लैंड ने 7.2 ओवरों में ही बिना विकेट गंवाए 85 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. कप्तान स्टोक्स 28 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 55 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि 16 गेंदों में चार चौके से 25 रन बनाकर बेन डकेट भी नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें :-