Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, पेरिस में जीता ब्रॉन्ज, ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज

Paris Olympics 2024:  मनु भाकर ने रचा इतिहास, पेरिस में जीता ब्रॉन्ज, ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज
जीत के बाद मनु भाकर

Story Highlights:

मनु भाकर ने देश को ब्रॉन्‍ज मेडल दिलाया

12 साल बाद शूटिंग में भारत को मिला ओलिंपिक मेडल

भारत की स्‍टार निशोनबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. वो ओलिंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं. इसी के साथ उन्‍होंने भारत का 12 साल का सूखा खत्‍म कर दिया है. उन्‍होंने देश की झोली में पेरिस ओलिंपिक का पहला मेडल डाल दिया. भारत ने पिछले दो ओलिंपिक से निशानेबाजी में कोई मेडल नहीं जीता था, मगर मनु ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में इस सूखे को खत्‍म कर दिया. उन्‍होंने 221.7 के स्‍कोर के साथ ब्रॉन्‍ज जीता. वो 0.1 के अंतर से सिल्‍वर जीतने से चूक गईं.


मनु भाकर ने 10.6,  10.2, 9.5, 10.5, 9.6 के स्‍कोर के साथ फाइनल की शुरुआत की और पांच शॉट के बाद 50.4 के स्‍कोर के साथ वो दूसरे स्‍थान पर थी. जबकि कोरिया की ओ ये जिन 52.2 के स्‍कोर के साथ टॉप पर थीं, मगर 10 शॉट के साथ वो तीसरे स्‍थान पर फिसल गई. उन्‍होंने इसके बाद 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3 पर निशाना लगाया और उनका कुल स्‍कोर 100.3 था, जबकि कोरिया की किम येजी 101.5 के साथ दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई थीं. 

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: रमिता ने फाइनल्‍स में पहुंच जगाई मेडल की उम्मीद, एक गलत शॉट के चलते खत्‍म हुआ वलारिवन का सफर

Paris 2024 Olympics: क्‍या है रेपेशाज राउंड, जिससे शुरुआती दौर में हारने के बावजूद बनी रहती है मेडल की उम्‍मीद? यहां डिटेल में जानें नियम और फॉर्मेट

Paris Olympics: 'भारतीय रोइंग के एमएस धोनी' बलराज पंवार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, स्कूल छोड़ते ही सेना में हो गए थे शामिल