वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज की ओर से पहली पारी में 120 रन ठोकने वाले कावेम होज दहशत में आ गए. उनकी दहशत का कारण मार्क वुड की गेंदबाजी थी. वुड इस मैच में लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. जिसके बाद वेस्ट इंडीज के कावेम होज उनसे रहम की दुआ करने लगे गले. मैच के दौरान उन्होंने मार्क वुड को कहा कि उनके घर पर भी बीवी-बच्चे हैं. हालांकि उन्होंने मैच के दौरान यह सारी बात माहौल को हल्का करने करने के लिए कही थी.
ADVERTISEMENT
मार्क वुड का खौफ
इंग्लैंड दौरे पर दूसरे मैच के दौरान मार्क वुड वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों पर अपनी रफ्तार से कहर ढाते नजर आए. वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी रफ्तार देखकर पहली पारी में वेस्ट इंडीज के लिए शतक लगाने वाले कावेम होज ने उन्हें मजाकिया अंदाज में रफ्तार कम करने की अपील की. हॉज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
यह क्रूर था, ऐसा हर दिन नहीं होता कि आप ऐसे खिलाड़ी का सामना करें जो हर गेंद को 90 मील प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से फेंकता हो. एक बार मैंने मज़ाक में कहा, 'अरे, मेरे घर पर पत्नी और बच्चे हैं.' मुझे बस हंसना पड़ा, लेकिन यह अच्छा था और इसने शतक को बहुत संतोषजनक बना दिया. टेस्ट क्रिकेट क्रूर है, यह चुनौतीपूर्ण है, यह मानसिक रूप से थका देने वाला है. लेकिन मार्क वुड जैसे किसी खिलाड़ी का सामना करना, यह बहुत चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक था.
बात अगर मुकाबले की करें तो वेस्ट इंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 416 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम ने भी 457 रन बनाए. इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम के पास इस मैच में फिलहाल 207 रन की लीड है.
ये भी पढ़ें :-