इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पोप को लगता है कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 600 रन ठोक सकती है. उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया कि इंग्लैंड विस्फोटक अंदाज में खेलने के तरीके में कोई ढील देगी. इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने अपनी तेजतर्रार बैटिंग को बैजबॉल नाम दिया है. टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. उसने 1936 में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में छह विकेट पर 588 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
ऑली पोप को लगता है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. बीबीसी स्पोर्ट ने उनके हवाले से लिखा,
कभी हम एक दिन में 280 से 300 रन बना सकते हैं लेकिन वह ठीक है शायद इसलिए क्योंकि हम स्थिति को समझ रहे थे. ऐसा भी दिन हो सकता है जहां आने वाले समय में हम लोग 500 से 600 रन बना सकते हैं. और वह अच्छी बात है.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोके थे 506 रन
इंग्लैंड ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 506 रन का स्कोर खड़ा किया था. इंग्लिश टीम अभी वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज खेल रही है और 2-0 से आगे है. लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में उसने पारी से जीत दर्ज की थी जबकि ट्रेंटब्रिज टेस्ट 241 रन से अपने नाम किया था. तीसरा और आखिरी टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में पहली बार दोनों पारियों में 400 से ऊपर का स्कोर बनाने का कमाल किया था. इसके तहत उसने पहली पारी में 416 और दूसरी में 425 रन बनाए थे.
पोप ने कहा कि कभीकभार ऐसा समय आता है जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेल को मैनेज करना होगा लेकिन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैक्कलम की कोचिंग में तेजी से रन बटोरना उनका स्वभाव बन गया है. उन्होंने कहा,
ट्रेंट ब्रिज के पहले दिन मुझसे पूछा गया कि क्या आपसे ऐसा खेलने को कहा गया? नहीं, हमें नहीं कहा गया. यह हमारा स्वाभाविक खेल है और हम ऐसे ही खेलते हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs SL: टीम इंडिया को हराने श्रीलंका ने बुलाया 21 साल का सनसनीखेज़ ऑलराउंडर, भारत में रहकर सीखे हैं पेस बॉलिंग के गुर
IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने ट्रेनिंग से पहले लीक कर दी टीम इंडिया की प्लानिंग, ब्रॉडकास्टर के Video ने खोल दी पोल