नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 (t20) मुकाबले में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो ज्यादतार चेहरे युवा थे. लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन चेहरों की ही पीठ थपथपा रहे थे. श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) से लेकर आवेश खान और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से लेकर वेंटकटेश अय्यर, हर खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपना अहम योगदान दिया और टीम की झोली में सीरीज की अंतिम जीत डाल दी. लेकिन इस जीत में जिस एक बल्लेबाज का बोलबाला रहा वो सूर्यकुमार यादव थे. सूर्य की बल्लेबाजी की चमक से सभी खिलाड़ी फीके पड़ गए और टीम ने ये मुकाबला 17 रनों से अपने नाम कर लिया. मैच की शुरुआत से ही रोहित शर्मा ने एक्सपेरिमेंट किया जो अंत तक काम आया और टीम ने यहां वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया. इस जीत के साथ भारत विंडीज पर क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहा. इस हार के साथ वेस्टइंडीज का शर्मनाक दौरा यही खत्म हुआ जहां टीम न तो वनडे और न ही टी20 का एक भी मैच जीतने में कामयाब रही.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग के लिए आए ऋतुराज गायकवाड़ फेल रहे और सिर्फ 4 रन ही बना पाए लेकिन ईशान किशन ने 31 गेंदों में 34 रन और श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 25 रनों की तेज पारी खेल टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. लेकिन जिस बल्लेबाज का पूरे मैच में बोलबाला रहा वो सूर्यकुमार यादव थे. सूर्य ने यहां 31 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली और 209 की स्ट्राइक रेट से 7 छक्के और 1 चौका मारा. अंत में वेंकटेश अय्यर भी विंडीज के गेंदबाजों पर भारी पड़े और 19 गेंदों में उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 184 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बना डाले.
हर्षल ने बोला हमला
गेंदबाजी की बात करें तो यहां अपना डेब्यू कर रहे आवेश खान को एक भी विकेट नहीं मिला और वो सबसे महंगे साबित हुए. उन्हें 4 ओवरों में कुल 42 रन पड़े, जबकि हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 22 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को 2, वेंकटेश अय्यर को 2 और दीपक चाहर को 2 विकेट मिले. चाहर मैच के शुरुआत में ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे.
जीत की दहलीज तक ले गए पूरन
वेस्टइंडीज की बात करें तो गेंदबाज जहां पूरी तरह फेल रहे तो वहीं बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली जिसमें सबसे अहम पारी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने खेली. पूरन एक वक्त टीम इंडिया से जीत छीन चुके थे लेकिन ठाकुर ने उन्हें आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करवा दी. इसके बाद भी रोमारियो शेफर्ड के रूप में खतरा नहीं टला था लेकिन पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी ने इस बल्लेबाज को भी पवेलियन भेजकर टीम की झोली में जीत डाल दी. पूरन ने 47 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौके की मदद से कुल 61 रन बनाए. वहीं शेफर्ड ने 21 गेंदों में 3 छक्के जड़ 29 रन बना डाले. इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी कमाल दिखाया और 2 चौके और 2 छक्के से 25 रन बनाए लेकिन कोई भी बल्लेबाज यहां अंत तक टिक नहीं पाया जिसका नतीजा ये निकला कि आखिरी मुकाबले में भी टीम को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
सूर्य का धमाका
भारत ने सूर्यकुमार यादव की तेज अर्धशतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 184 रन बनाए. सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद में सात छक्के और एक चौके से 65 रन की पारी खेली. वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए. उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया. भारत ने अंतिम पांच ओवर में 86 रन जोड़े. सूर्यकुमार ने तेज गेंदबाजी आल राउंडर वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 91 रन की भागीदारी की जिससे भारतीय टीम को मध्यक्रम के खिलाड़ियों के जल्दी आउट होने के बाद उबरने में मदद मिली.
दोनों अय्यर चमके
श्रेयस अय्यर (25) और ईशान किशन (34) ने महज 32 गेंद में 50 से ज्यादा रन की भागीदारी निभा ली थी लेकिन दोनों अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और सात गेंद के अंदर आउट हो गये. हेडन वाल्श (30 रन देकर एक विकेट) और रोस्टन चेज (23 रन देकर एक विकेट) की वेस्टइंडीज की स्पिन जोड़ी ने मध्य के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की.
ओपनिंग में गायकवाड़ रहे फेल
लेग स्पिनर वाल्श ने श्रेयस अय्यर को लांग ऑफ पर कैच आउट कराया जबकि चेज ने अगले ओवर में ईशान का विकेट झटका. भारतीय बल्लेबाजी क्रम को नया लुक मिला जिसमें ईशान ने गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज किया जबकि श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में डेब्यू करने के बाद महाराष्ट्र की ‘रन मशीन’ ऋतुराज हालांकि आठ गेंद ही खेल सके, लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छी तरह टाइम किया. पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा मंहगे बिके ईशान का पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने चौथे ओवर में रोमारियो शेपर्ड की चार गेंदों पर तीन चौके जमाए.
ADVERTISEMENT