IND vs WI 3rd T20I preview: वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, पंत- विराट की जगह इन्हें मिल सकता है मौका

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. भारतीय टीम रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के इरादे से कोलकाता के ईडन गार्डन में उतरेगी. तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर है. विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन का ब्रेक दिया गया है. ऐसे में भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. भारत ने शुक्रवार 18 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर रोहित शर्मा की अगुआई में लगातार तीसरी सीरीज जीता है.


तीसरे टी20 में हो सकते हैं एक्सपेरिमेंट
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड में अब आठ महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में रोहित नए विकल्पों को आजमाने की कोशिश करेंगे. ऐसे में कई युवा बल्लेबाज और गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इशान किशन को टीम में मौका मिला लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है जो अब तक बाहर बैठे रहे हैं. आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में इशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें फ्रेचाइजी मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. इतने महंगा कीमत पर बिकने के बावजूद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक निराश किया है. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 42 गेंद में 35 रन और दूसरे मैच में 10 गेंद में सिर्फ 2 रन पर बनाए. अब यह देखना होगा कि टी20 के तीसरी और आखिरी मैंच में कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स टीम के अपने इस साथी को एक और मौका देते हैं या नहीं.


इशान किशन को मिलेगा मौका
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारत- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा और ऐसे में युवा बल्लेबाज इशान को कुछ और मौके देना बुरा विचार नहीं होगा. विराट कोहली को उनके 100वें टेस्ट से पहले आराम दिया गया है. ऐसे में मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर कोहली की जगह लेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे. कोहली अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. आईपीएल मेगा आक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने लेकिन लेकिन तीसरे और आखिरी टी20 मैच में उनका चुना जाना लगभग तय है. वहीं टी20 सारीज से पहले हुई वनडे सीरीज में दीपक हुड्डा ने अपने डेब्यू मैच में सबको प्रभावित किया. अब देखते हैं कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 मैचों में मौका मिलता है कि नहीं मिलता. 


आवेश कर सकते हैं डेब्यू
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारत ने अब तक भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को उतारा है. दोनों तेज गेंदबाजों ने अब तक भारत को जीत दिलाने में मदद की है. खासकर दूसरे मैच में जहां भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में मैच का रुख बदल दिया और फिर हर्षल ने आखिरी ओवर में 25 रन का बचाव करते हुए भारत को एक रोमांचक जीत दिलाई. यह देखना होगा कि रोहित गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज को मौका देते हैं या नहीं देते. अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे आवेश खान भी एक विकल्प हैं. आवेश आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी बने हैं. उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने आईपीएल 2021 में 16 मैच में 7.37 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट चटकाए थे.


विंडीज पूरी तरह पस्त
दूसरी तरफ इंग्लैंड को उनके घर में 3-2 से हराने वाली वेस्टइंडीज की टीम भारत के मौजूदा दौरे पर अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है. वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे सीरीज 0-3 से गंवाई थी. कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली टीम पहले मैच में प्रभावित करने में नाकाम रही लेकिन शुक्रवार को रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन ने आक्रामक अर्धशतक जड़कर भारत के 187 रन के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद जगा दी थी. एक समय में लगा था कि वेस्टइंडीज अपना पहले जीत हासिल कर लेगी. विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन शानदार फॉर्म में हैं और लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. आफ स्पिन आलराउंडर रोस्टन चेज ने भी सीरीज में प्रभावित किया है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share