कोलकाता। वेस्टइंडीज के मध्य क्रम के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने कहा है कि विश्व कप से पहले प्रत्येक सीरीज के साथ उनकी टीम में सुधार हो रहा है और भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज इसका साक्ष्य है. वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के 187 रन के लक्ष्य को हासिल करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन अंत में आठ रन से शिकस्त के साथ उसने सीरीज गंवा दी.
ADVERTISEMENT
पॉवेल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप पिछली सीरीज और इस सीरीज को देखो तो हम काफी क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं जिसमें खिलाड़ियों ने सुधार किया है. हम धीरे-धीरे विश्व कप के लिए तैयार हो रहे हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक सीरीज के साथ सुधार करते रहें.’’
पॉवेल ने 36 गेंद में 68 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (62) के साथ 60 गेंद में 100 रन की साझेदारी की. ये दोनों हालांकि टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए. भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम दो ओवर में शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिला दी. वेस्टइंडीज ने घर में खेली गई पिछली टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था लेकिन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उसे 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
पॉवेल ने बताया हार का प्रमुख कारण
पॉवेल ने कहा, ‘‘हमने साझेदारियां बनाई और अगर हम ऐसा करना जारी रखते हैं तो हम अधिक मैच जीतेंगे और कम मैच हारेंगे. अगर आप वेस्टइंडीज टी20 क्रिकेट को देख रहे हैं जो खिलाड़ियों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की. हम 15 रन बचा सकते थे और यह हमारी हार का कारण रहा.’’ उन्होंने युजवेंद्र चहल और युवा रवि बिश्नोई को बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाने का श्रेय दिया.
ADVERTISEMENT