नई दिल्ली। भारत (India) ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज (West Indies) को हर डिपार्टमेंट में पीछे छोड़ते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज को रोहित (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 17 रनों से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर ली. रोहित ने यहां टीम की कमान बेहतरीन ढंग से संभाली और उस समय हर मुमकिन बदलाव किया जिसकी टीम को जरूरत थी. रोहित ने मैच की शुरुआत में ही सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट किया जब उन्होंने ओपनिंग के लिए खुद की जगह इशान किशन (Ishan kishan) के साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भेज दिया. गेंदबाजी में भी रोहित ने हर मौके को अच्छे से भुनाया और हर गेंदबाज को मौका दिया. जीत के साथ रोहित ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए तो वहीं पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की तारीफ की.
ADVERTISEMENT
मेरी टीम बेहतरीन है
जीत के बाद रोहित ने कहा कि, इस टीम में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है जो लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं. हम दोनों विभागों में अच्छा करना चाहते थे. हमारा मध्य क्रम काफी नया है इसलिए हम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे. हम जानते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने में हम एक मजबूत टीम हैं. एक टीम के रूप में हम सभी खिलाड़ियों से जिस चीज की उम्मीद कर रहे थे, उन्होंने वैसा ही किया. वनडे सीरीज में भी मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने हमें मुश्किल से बाहर निकाला और मुझे इस बात पर गर्व हैं. वनडे सीरीज में मध्य क्रम का प्रदर्शन सकारात्मक पहलू रहा था. साथ ही मैं हमारी तेज गेंदबाजी से प्रभावित हुआ था. आज भी आपने देखा कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आपके गेंदबाजों के सामने हमेशा एक चुनौती रहती है. मैं मानता हूं कि हमने पिछले दो मैचों में अच्छे ढंग से अपने लक्ष्य का बचाव किया. अगली सीरीज में हम बाहर बैठे खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे. टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम अपने निर्णय लेंगे. मैं विपक्षी टीम के बारे में नहीं सोचूंगा. हमें अपनी फील्डिंग पर काम करना है और हम उस पर काम करेंगे.
नंबर 1 बनी टीम इंडिया
3-0 से इस सीरीज को जीतकर भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम बन गया. इससे पहले टीम 3 मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बनी थी. उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. धोनी के बाद विराट कोहली टीम के कप्तान बने थे, लेकिन वह अपनी कप्तानी में टीम को नंबर-1 नहीं बना सके. भारतीय टीम ने लगातार 9वां मैच जीता. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान की बराबरी भी कर ली है. पाक टीम ने 2018 में लगातार नौ टी-20 मैच जीते थे.
अनुभव से खिलाड़ी सीखेंगे: पोलार्ड
हार के बाद पोलार्ड ने कहा कि, 15वें ओवर में अच्छी स्थिति में होने के बाद हमने अंतिम पांच ओवरों में बहुत रन दिए. बल्ले के साथ भी हम एक समय अच्छी स्थिति में थे. निकोलस ने अपनी निरंतरता दिखाई, रोवमन पॉवेल ने सफेद गेंद की टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश की. टी20 सीरीज़ में हमने अच्छा खेल दिखाया, भले ही हम जीत नहीं पाए. यह सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी अपने पैर जमा रहे हैं. हमारे पास टी20 विश्व कप में अनुभव था लेकिन हम कुछ ख़ास नहीं कर पाए. इन खिलाड़ियों को इन मुकाबलों से अनुभव मिलेगा और वह भविष्य के लिए तैयार होंगे.
ADVERTISEMENT