Dhruv Jurel Celebration : टेस्ट टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ स्पेशल शतक जड़ा. जुरेल ने ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट का बल्कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया. इसके बाद जुरेल ने अहमदाबाद के मैदान में बल्ले से चक्की चलाने जैसा सेलिब्रेशन किया और उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
जुरेल ने किया चक्की सेलिब्रेशन
अहमदाबाद के मैदान मे जुरेल ने केएल राहुल के जाने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया ओर एक छोर पकड़े रखा. ऋषभ पंत के नहीं होने पर विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल ने 190 गेंद में 12 चौके और दो छक्के से 100 रन की पारी खेली. इस तरह जुरेल ने करियर का पहला शतक जमाया और उन्होंने बल्ले से चक्की चलाकर इसका जश्न मनाया.
जुरेल के चक्की सेलिब्रेशन के पीछे की वजह
जुरेल के चक्की सेलिब्रेशन के पीछे उनके टेस्ट क्रिकेट टीम मे आने और शतक जमाने तक के संघर्ष को वजह माना जा रहा है. जुरेल ने बल्ले से चक्की चलाकर अपने क्रिकेट करियर के संघर्ष को बयां किया कि वो कितनी चक्की चलाकर यहां तक पहुंचे हैं. जुरेल ने साल 2024 में टेस्ट डेब्यू किया और एक साल बाद उन्होंने जाकर टेस्ट में शतक जमाया है. शतक के बाद जुरेल ज्यादा देर नहीं टिक सके और 210 गेंद में 15 चौके व तीन छक्के से 125 रन बनाकर चलते बने.
मांजरेकर के कौन से क्लब में जुरेल ने बनाई जगह
टीम इंडिया के लिए शतक लगाने के साथ ही जुरेल अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने वाले 12वें विकेटकीपर बन गए हैं. जबकि भारत के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जमाने वाले वह पांचवें विकेटकीपर बैटर (विजय मांजरेकर, फारूक इंजीनियर, अजय रात्रा, रिद्धिमान साहा और जुरेल) बने.
ये भी पढ़ें :-
केएल राहुल के शतक जड़ने पर मोहम्मद कैफ ने उनके आलोचकों को जमकर लताड़ा
Shubman Gill : शुभमन गिल ने फिफ्टी जड़कर रचा इतिहास, सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने मुकाम पर रखा कदम
ADVERTISEMENT