ध्रुव जुरेल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शुक्रवार को शतक ठोक दिया है. यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. जुरेल ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में 190 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जुरेल ने रोस्टन चेस के 116वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. पिछले साल फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले जुरेल की यह करियर की सबसे बड़ी पारी है. वह 210 गेंदों में 125 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
ध्रुव जुरेल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बल्ले से चलाई 'चक्की', VIDEO वायरल
जुरेल के रूप में भारत को 424 रन के स्कोर पर 5वां झटका लगा. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है. जुरेल से पहले केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट में सेंचुरी लगाई.
जुरेल शतक लगाने वाले 12वें भारतीय विकेटकीपर
ध्रुव जुरेल टेस्ट शतक बनाने वाले 12वें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पांच खिलाड़ी विजय मांजरेकर, फारुख इंजीनियर, अजय रात्रा, रिद्धिमान साहा और अब जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना पहला शतक बनाया है.
इस साल तीन शतक
साल 2025 में भारतीय विकेटकीपर के बल्ले से निकली यह तीसरी सेंचुरी है. ऋषभ पंत ने दो और धुरेल ने एक लगाई. 2013 में साउथ अफ्रीका के चार के बाद किसी भी टीम के लिए एक कैलेंडर साल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक है.
पंत की जगह जुरेल को मौका
जुरेल को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जगह मौका है. दरअसल पंत चोटिल हैं. इंग्लैंड दौरे पर पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वह मैदान से दूर हैं. चोट की वजह से ही पंत को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया और जुरेल विकेटकीपर के रूप में चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन गए.
ध्रुव जुरेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए कितने टेस्ट मैच खेले?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट जुरेल के करियर का छठा टेस्ट मैच है. इससे पहले पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने 36.42 की औसत से 255 रन बनाए थे
T20 World Cup 2026: 20 में से 17 टीमें तय, अब 9 देशों में 3 स्थान की लड़ाई
ADVERTISEMENT