'तुमको समंदर में फेंक रहा हूं या तो डूबो या बेस्ट स्विमर बनो', गौतम गंभीर ने शुभमन गिल से क्यों कहा ऐसा ?

Gautam Gmabhir on Shubman Gill : भारतीय क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को मिली और गौतम गंभीर ने कहा कि उसे कड़ी परीक्षा पास कर ली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और गौतम गंभीर

Story Highlights:

शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी बखूबी संभाली

गिल की कप्तानी से काफी संतुष्ट गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी जब शुभमन गिल को मिली तो इसके साथ ही गिल के नए एरा की शुरुआत हुई. एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद गिल के युग की शुरुआत हुई और उनकी कप्तानी मे टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड में शानदार आगाज किया. गिल को कप्तान बनाए जाने पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की उनसे कहा था कि मैं तुमको समंदर मे फेंक रहा हूं या तो तुम डूबोगे या फिर बेस्ट स्विमर बनकर सबके सामने आओगे.

शुभमन गिल को लेकर गंभीर ने क्या कहा ?

शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने को लेकर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में बताया कि उनको कैसे प्रेरित किया था. गंभीर ने कहा,

मुझे उसके साथ होने वाली बातचीत के बारे में याद है कि एक 25 साल के लड़के को कप्तान बनाया. गिल से मैंने कहा कि मैं तुमको समंदर में फेंक रहा हूं इसमें या तो तुम डूबोगे या तो फिर तुम बेस्ट स्विमर बनकर निकाल जाओगे. उसने जिस तरह से इंग्लैंड दौरे पर 25 साल की उम्र मे कप्तानी के प्रेशर को हैंडल किया, वो सबसे मुश्किल दो महीने उसने इंग्लैंड में बिताए.

क्या बदलाव का दौर बीत चुका है ?

गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज को लेकर आगे बताया कि उनकी बैटिंग काफी मजबूत थी और हमारी टीम में अनुभव की कमी थी फिर भी गिल ने कड़ी परीक्षा पास कर ली. गंभीर ने आगे कहा,

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी कितनी खतरनाक थी और हमारी अनुभवहीनता, उसने अपनी सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली है. बदलाव का दौर बीत चुका है और उसके लिए चीज़ें बहुत आसान हो जाएंगी. कुछ लोगों ने उसकी जो आलोचना की है, वह अनुचित है. आप खिलाड़ियों का चयन उनकी क्षमता के आधार पर करते हैं. अगर आप किसी खिलाड़ी से हर जगह 50+ की औसत से रन बनाने की उम्मीद करते हैं, तो उसे हासिल करने में समय लगता है.

शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में क्या हुआ ?

शुभमन गिल की बात करें तो इसी साल आईपीएल 2025 के दौरान बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनको कप्तान चुना. गिल की टेस्ट कप्तानी का आगाज इंग्लैंड में हुआ और उनकी कप्तानी में 2-2 से टेस्ट सीरीज समाप्त हुई. जिससे टीम इंडिया बिना हारे इंग्लैंड से वापस आई, अब गिल की वनडे कप्तानी का आगाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा. जिसके शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी और उनकी कप्तानी में पहली बार रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर का विस्फोटक बयान, कहा - जब बुरा समय...

ICC ने साउथ अफ्रीकी प्लेयर को 'बाय-बाय' करने की दी सजा, जानिए मैच में क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share