ICC ने साउथ अफ्रीकी प्लेयर को 'बाय-बाय' करने की दी सजा, भारत के खिलाफ जानिए मैच में क्या हुआ ?

ICC ने साउथ अफ्रीकी प्लेयर को 'बाय-बाय' करने की दी सजा, भारत के खिलाफ जानिए मैच में क्या हुआ ?
हरलीन को क्लीन बोल्ड करने के बाद मलाबा

Story Highlights:

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को मिली सजा

मलाबा को मिला एक डिमेरिट अंक

आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को कड़ी सजा सुनाई. साउथ अफ्रीका की लेफ्ट आर्म स्पिनर नोनकुलुलेको मलाबा ने भारत की हरलीन देओल को क्लीन बोल्ड करने के बाद बाय-बाय सेलिब्रेशन किया, इसके चलते आईसीसी ने उनको एक डिमेरिट अंक की सजा दी है.

मलाबा को क्या सजा मिली ?

आईसीसी ने अब मलाबा की हरकत को 2.5 आर्टिकल के उल्लंघन का दोषी पाया. जिसमें किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, एक्शन या हाव-भाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है. मलाबा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

मलाबा पर क्या बैन का खतरा ?

आईसीसी के नियमानुसार अगर किसी खिलाड़ी के खाते में 24 महीने में चार से अधिक डिमेरिट पॉइंट हो जाते हैं तो उसे एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बैन कर दिया जाता है. हालांकि मलाबा का ये पिछले 24 महीनों में पहला डिमेरिट अंक है तो इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है.

वर्ल्ड कप 2025 की अंकतालिका मे किस स्थान पर है सौत अफ्रीका ?

साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो महिला वर्ल्ड कप 2025 में उनकी टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. साउथ अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों में दो जीत दर्ज कर ली और उनकी टीम अंकतालिका में चार अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ पांच अंक लेकर टॉप पर काबिज है. वहीं महिला टीम इंडिया भी तीन में दो जीत के साथ चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है.