IND vs WI, 1st Test: भारत ने 448/5 के स्‍कोर पर घोषित की पहली पारी, तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले लिया फैसला, 286 रन से बनाई बढ़त

भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से कुछ मिनट पहले पारी घोषित करने का फैसला लिया. भारत ने पहली पारी में वेस्‍ट इंडीज पर 286 रन की बढ़त बनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

भारत ने पांच विकेट पर 448 रन के स्‍कोर पर पहली पारी घोषित की.

भारत की पहली पारी में तीन शतक लगे.

भारत ने अहमदाबाद टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले 448/5 के स्‍कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत विंडीज टीम की दूसरी पारी से हुई. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शतक की बदौलत भारत ने वेस्‍ट इंडीज पर 286 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन में 'घुसपैठ'

तीन शतक से बैकफुल पर वेस्‍ट इंडीज

वेस्‍ट इंडीज की पहली पारी को 162 रन पर समेटने के बाद भारत ने रनों की बारिश कर दी. दूसरे दिन शुभमन गिल ने अर्धशतक, केएल राहुल ने 100 रन, जुरेल ने 125 रन और रवींद्र जडेजा ने नॉटआउट 104 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 286 रन की बढ़त बना ली थी. ऐसे में तीसरे दिन टीम इंडिया बैटिंग करने नहीं आई और पारी घोषित कर दी. 

केएल राहुल ने कितने दिन बाद घर में टेस्‍ट शतक लगाया

 

बीते दिन राहुल और गिल ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की थी. राहुल ने मैच के पहले दिन ही फिफ्टी लगा दी थी, जिसे उन्‍होंने दूसरे दिन शतक में बदला. उन्‍होंने 3211 दिन के बाद घर में टेस्‍ट शतक लगाया.

जुरेल और जडेजा के बीच कितने रनों की पार्टनरशिप हुई थी?

उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद में अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक लगाया. उन्‍होंने रवींद्र जडेजा के साथ 206 रन की बड़ी पार्टनरशिप की थी.

जडेजा ने अपने करियर का कौनसा टेस्‍ट शतक लगाया?

राहुल और जुरेल  के बाद जडेजा ने शतक लगाया . उन्‍होंने 168 गेंदों में अपने टेस्‍ट करियर का छठा शतक लगाया. वह दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक क्रीज पर टिके रहे. 

वेस्‍ट इंडीज के किस गेंदबाज ने सबसे ज्‍यादा विकेट लिए?

रोस्‍टन चेस ने 90 रन पर दो विकेट लिए, जबकि जोमेल वार्रिकन, जेडन सील्‍स और खारी पियरे को एक- एक सफलता मिली. भारतीय टीम अब कोशिश रहेगी कि उसे अपनी दूसरी पारी में बैटिंग के लिए ना आना पड़े.  ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज के कंधों पर बड़ी जिम्‍मेदारी होगी, जिन्‍होंने पहली पारी में मिलकर कुल सात विकेट लिए थे.

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए खेलने को बहन की शादी में नहीं जा सके, यूं दी बधाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share