वेस्ट इंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और चौथे नंबर के बल्लेबाज शाई होप ने दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़े. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कैंपबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए, जबकि होप ने 214 गेंदों में 103 रन जोड़कर कैरेबियाई टीम के कुल स्कोर में योगदान दिया. कैंपबेल और होप के शतक ने ऐसा इतिहास रच दिया, जो 51 साल में पहली बार हुआ है.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दी तीन विकेट से मात, आखिरी ओवर तक चली लड़ाई
51 साल में पहली बार
1974 में बेंगलुरु में हुए भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के बाद यह पहली बार है, जब वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों ने भारत में किसी टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़े है. 1974 में सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने 208 गेंदों पर 107 रन बनाए थे और कप्तान क्लाइव लॉयड ने दूसरी पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद 149 गेंदों पर 163 रन बनाए थे.
छक्के के साथ शतक
कैंपबेल ने अपनी पारी की 175वीं गेंद पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, जबकि होप ने चौका लगाकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए दो सीजन में 177 रन जोड़े और मेहमान टीम को पारी के अंतर से हार से बचाया. वेस्ट इंडीज ने शाई होप और जॉन कैंपबेल के शतकों की बदौलत मैच को पांचवें दिन तक खींचा, जिससे 1961 के बाद यह चौथी बार था जब भारत को फॉलोऑन के बाद दोबारा बल्लेबाजी करनी पड़ी.
भारत की दूसरी पारी
भारत की ओर से दूसरी पारी में केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन पर नॉटआउट हैं. पहली पारी में 175 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में आठ रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप यादव ने इस मैच में कुल आठ विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने लंबी गेंदबाजी में उनका साथ दिया. भारत के दबदबे के बावजूद आखिरी विकेट के लिए 79 रनों की अटूट साझेदारी ने मुकाबले को आगे बढ़ाया.
भारत ने दिल्ली टेस्ट में पहली पारी में कितने रन बनाए थे?
भारत ने पांच विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी पहली घोषित की.
वेस्ट इंडीज ने अपनी दोनों पारियों में कितने रन बनाए?
भारत ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी को 248 रन पर रोक दिया था. इसके बाद भारत ने वेस्ट इंडीज को फॉलोऑन दिया और फॉलोऑन खेलते हुए वेस्ट इंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए.
ADVERTISEMENT