IND vs WI: 'हम उन्‍हें टेस्ट में ज्‍यादा से ज्‍यादा समय देना चाहते हैं', नीतीश कुमार रेड्डी को वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से पहले मिला शुभमन गिल का साथ

IND vs WI: पिछले साल के आखिर में टेस्‍ट क्रिकेट में कदम रखने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने विदेशी पिच पर अपने खेल से काफी प्रभावित किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी में काफी क्षमता और योग्यता है और टीम मैनेजमेंट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद तो उन्हें ज्‍यादा से ज्‍यादा खेलने का मौका देना चाहता है. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

चार मैचों में 147 रन, फिर भी सुदर्शन पर क्‍यों नहीं गिरी गाज? गिल ने दिया जवाब

इस मुकाबले से पहले एक अहम मुद्दा 22 साल के नीतीश को मिलने वाला खेल समय है. पहले टेस्ट में नीतीश को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था और उन्होंने केवल चार ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 16 रन दिए थे. 

घर में नीतीश को मौका ना देना गलत 

नीतीश को कुछ मैच खेलने का मौका देने के बारे में बात करते हुए गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

इस बारे में बातचीत हुई है. हमें घर से बाहर तेज गेंदबाज़ों की मददगार पिचों पर तीसरे-चौथे क्रम के तेज़ गेंदबाज़ों की कमी खलती है. अगर हम उन्हें सिर्फ़ विदेशों में ही खिलाएं तो यह गलत होगा. खासकर अगले डेढ़ साल तक हम विदेशी परिस्थितियों में ज़्यादा नहीं खेलने वाले हैं और इसका मतलब होगा कि उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिलेंगे (अगर वह सिर्फ़ विदेशों में ही खेलते हैं). एक ऐसे खिलाड़ी का सपोर्ट करना जो हमारे लिए एक दिन में 10-15 ओवर गेंदबाजी कर सके और साथ ही बल्लेबाज़ी भी कर सके. हमने देखा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कैसी बल्लेबाज़ी की, इसलिए उनमें निश्चित रूप से काफ़ी क्षमता और संभावनाएं हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हम उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा खेलने का मौका देना चाहते हैं, खासकर भारत में और उनकी मदद करना चाहते हैं. मैच और परिस्थिति के अनुसार जहां हमें लगता है कि वह ऊपर या निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. हम इस बात को ध्यान में रखेंगे.

नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्‍ट क्रिकेट में कब डेब्‍यू किया था?

नीतीश कुमार रेड्डी ने पिछले साल नवंबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट में डेबयू किया था.पर्थ में वह भारत के लिए पहला टेस्‍ट मैच खेले थे.


ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी ने कैसे प्रभावित किया?

ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने नौ पारियों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए, जिसमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में 114 रन की पारी भी शामिल थी. वह सीरीज में भारत के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और पूरी सीरीज में 44 ओवरों में पांच विकेट भी लिए. 

इंग्‍लैंड दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी का कैसा प्रदर्शन रहा था?

इंग्लैंड दौरे पर नीतीश ने चार पारियों में 45 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रहा और दो मैचों में तीन विकेट लिए.

नीतीश ने भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में कितने रन बनाए?

नीतीश ने भारत के लिए अभी तक आठ टेस्‍ट मैच खेले हैं  और 13 पारियों में उन्‍होंने 28.58 की औसत से 343 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share