भारत ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत में अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 448 रन पर घोषित कर दी और 286 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. भारत की पहली पारी में केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104) के शतक लगाए. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत ने अपनी पारी घोषित की, जिसके बाद वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी से तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान के हाथों हारते-हारते बचा बांग्लादेश, आखिरी ओवर में हासिल की जीत
भारत ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी को आगे क्यों नहीं बढ़ाया?
दरअसल भारत ने अपने दूसरे दिन के स्कोर को तीसरे दिन आगे नहीं बढ़ाया. रात के स्कोर पर पारी घोषित करने का कारण सुबह की पिच से मिलने वाली मदद का फायदा उठाना था.
भारत की पहली पारी में कितने शतक लगे?
केएल राहुल ने अमहदाबाद टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया. घरेलू मैदान पर राहुल का यह नौ साल बाद पहला शतक था. उनके बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने भी शानदार शतक जमाए और भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 286 रनों की बढ़त के साथ मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
राहुल, जुरेल और जडेजा ने कितने रन बनाए?
राहुल ने 197 गेंदों में 100 रन, जुरेल ने 210 गेंदों पर 125 रन और जडेजा ने 178 गेंदों पर 104 रन बनाए.भारत ने पहली पारी में 128 ओवरों में 3.50 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए. इसके अलावा 45 चौके और आठ छक्के भी लगाए,जिनमें से पांच जडेजा ने लगाए.
जुरेल और जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए कितने रन की पार्टनरशिप हुई?
इस दौरान जुरेल और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 206 रन की शानदार साझेदारी हुई, मगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, जो वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने अक्टूबर 2002 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 214 रन जोड़े थे. जुरेल के आउट होने से यह पार्टनरशिप टूटी. वहीं जडेजा 104 रन पर नॉटआउट रहे.
ADVERTISEMENT