वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कैसी होगी पिच? शुभमन गिल ने दिए संकेत, कहा- हम इस तरह के ट्रैक्स...

शुभमन गिल ने कहा कि छोटे फॉर्मेट से लंबे फॉर्मेट में आना थोड़ा मुश्किल होता है. वहीं गिल ने ये भी कहा कि, स्पिनर्स के लिए अमहदाबाद की पिच फायदमेंद साबित होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मीडिया से बात करते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने कहा कि स्पिनर्स के लिए मददगार ट्रैक्स होंगे

गिल ने ये भी कहा कि छोटे फॉर्मेट से लंबे में स्विच करना थोड़ा मुश्किल होता है

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को कहा कि टीम घरेलू मैचों में टर्निंग पिचों को तरजीह देने की बजाय ऐसी पिचों पर खेलना चाहती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मदद करे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले गिल ने कहा कि टीम पहले मैच में तीसरे तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है. यहां पिच पर घास जमी हुई है. गिल ने कहा ,‘‘ मेरे आने (बतौर कप्तान) से पहले क्या बात हुई थी , मैं उसके बारे में नहीं बोल सकता. लेकिन हम ऐसी पिचों पर खेलना चाहते हैं जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मददगार हो.’’

अभिषेक के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, एशिया कप जीतने के बाद टी20 रैंकिंग में किया कमाल

वेस्ट इंडीज के लिए स्पिन चुनौती होगी

गिल ने कहा कि ,‘‘ भारत आने वाली किसी भी टीम के लिए चुनौती स्पिन और रिवर्स स्विंग होती है. इन चुनौतियों को ध्यान में रखकर हम ऐसी विकेटों पर खेलना चाहते हैं जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करे.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आपको कॉम्बिनेशन के बारे में कल पता चल जाएगा. मौसम और हालात को देखते हुए तीसरे तेज गेंदबाज को उतार सकते हैं लेकिन फैसला कल लेंगे.’’

टेस्ट फॉर्मेट में ढलने के लिए कम समय मिला: गिल

गिल ने माना कि उन्हें और कुछ खिलाड़ियों को रविवार को खत्म हुए एशिया कप में टी20 क्रिकेट खेलने के बाद इस फॉर्मेट में ढलने के लिए कम समय मिला है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें टेस्ट मैच की तैयारी के लिए दो ही दिन मिले. काफी जल्दी दूसरे फॉर्मेट में खेलना है लेकिन हमने नेट पर काफी मेहनत की है.’’ गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुबई से यहां टीम से जुड़े.

बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए क्या उन्हें उतारा जाएगा, यह पूछने पर गिल ने कहा ,‘‘ हम मैच दर मैच फैसला लेंगे. मैच कितना लंबा चलता है और एक गेंदबाज को कितने ओवर फेंकने पड़ते हैं. कुछ पहले से तय नहीं है.’’

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोके थे 754 रन

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में गिल ने यही कहा कि जब आप छोटे फॉर्मेट से लंबे और लंबे से छोटे में आते हो तो आपको दिक्कत होती है.

जसप्रीत बुमराह क्‍या वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट खेलेंगे?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share