भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है. इस बीच बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है. हर फैन को सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान का इंतजार है. सैकिया ने बताया कि इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 या 24 सितंबर को सकता है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.
ADVERTISEMENT
यो- यो टेस्ट पास करने के बाद रोहित शर्मा NCA में जमकर बहा रहे हैं पसीना, अब स्टार भारतीय ओपनर के साथ ट्रेनिंग करते दिखे, VIDEO
वर्तमान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी की 2025-27 साइकिल में ये भारत की पहली होम सीरीज होगी. टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ कर शुरुआत की है. ये शुरुआत शुभमन गिल की कप्तानी में हुई थी. सीरीज से पहले देवजीत सैकिया ने कहा कि, सेलेक्शन मीटिंग ऑनलाइन होगी. सैकिया ने कहा कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ जो टीम चुनी जाएगी वो 23 या 24 सितंबर को हो सकती है. इसका चयन ऑनलाइन किया जाएगा.
अक्टूबर से होगी सीरीज की शुरुआत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ मोहम्मद सिराज की भी वापसी होगी. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्श किया था और 190 रन देकर 9 विकेट लिए थे. सिराज को इस प्रदर्शन के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला.
इस बीच, वेस्टइंडीज ने अपनी सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल को टीम में वापस शामिल किया है. बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने भी टीम में वापसी की है, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. पियरे ने हाल ही में वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में 13.56 की औसत से 41 विकेट लिए थे.
वेस्टइंडीज टीम: रॉस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केव्लॉन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शे होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स
IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में पहले मुकाबले में ही मचाया तूफान, विस्फोटक बैटिंग से मचाई खलबली
ADVERTISEMENT