जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली टेस्ट में रचा इतिहास, धोनी, कोहली और रोहित के स्पेशल क्लब में बनाई जगह

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली टेस्ट के दौरान इतिहास रच दिया और वह भारत के लिए 50-50 मैच तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बने.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs WI : जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली में किया बड़ा करिश्मा

IND vs WI : बुमराह जैसा कोई भारतीय तेज गेंदबाज नहीं

टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच का आगाज दिल्ली में हुआ. इस टेस्ट मैच के लिए जैसे ही जसप्रीत बुमराह का नाम टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुआ तो इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. जिसके चलते वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बन और एमएस धोनी, रोहित शर्मा व विराट कोहली के क्लब में जगह बना ली.

बुमराह ऐसा करने वाले बने भारत के पहले तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के सामने खेल चुके थे. इसके बाद माना जा रहा था कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनको रेस्ट दे सकता है, लेकिन बुमराह ने रेस्ट नहीं किया और जैसे ही उनका नाम टीम शीट में आया तो वह भारत के लिए 50-50 अंतरराष्ट्रीय मैच तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

बुमराह वाले क्लब में कौन-कौन शामिल ?

भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 50-50 से अधिक मैच खेलने वाले बुमराह कुल सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और केएल राहुल का नाम पहले से शामिल था. जबकि कुछ समय बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का नाम भी इस लिस्ट मे देखने को मिल सकता है.

49 टेस्ट में कितने विकेट ले चुके हैं बुमराह ?

वहीं जसप्रीत बुमराह के करियर की बात करें तो वह भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में 222 विकेट, 89 वनडे मैचों में 149 विकेट और 75 टी20 मैचों में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं. बुमराह अब अपने पचासवें टेस्ट मैच मे पांच विकेट हॉल लेकर इसे स्पेशल बनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

साई सुदर्शन को फ्लॉप होने के बावजूद क्यों मिल रहे हैं मौके ? अब हुआ खुलासा

केएल राहुल के पास एमएस धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share