india vs west indies: भारत ने बीते दिन वेस्ट इंडीज को अहमदाबाद टेस्ट में ढाई दिन में पारी और 140 रन से हरा दिया. इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली. भारत ने इस मुकाबले में तीन शतक लगाए. वहीं मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने विकेटों की बारिश कर दी. भारत की शानदार जीत के बाद बुमराह ने सिराज के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जो वायरल हो गया. उन्होंने सिराज के रन अप की तस्वीर शेयर की और आग वाली इमोजी के साथ सिराज को टैग करते हुए लिखा कि बाकी सब फेक हैं, ठीक है.
ADVERTISEMENT
भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा, जानें कितने ओवर का हो सकता है मुकाबला
उनका कहना है कि असली फायर तो सिराज है. अहमदाबाद टेस्ट में सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल सात विकेट लिए थे. वहीं बुमराह ने तीन विकेट लिए. जडेजा ने वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. उन्होंने इस मुकाबले में शतक भी लगाया था.
सिराज ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में कितने विकेट लिए?
सिराज ने पहली पारी में 40 रन पर चार विकेट और दूसरी पारी में 31 रन पर तीन विकेट लिए थे.
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में कितने रन बनाए थे?
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में 5 विकेट पर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. वेस्ट इंडीज दोनों पारी को मिलाकर भी भारत के स्कोर के आस पास नहीं पहुंच पाई.
अहमदाबाद टेस्ट में भारत की तरफ से कितने शतक लगे?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में भारत के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया. जबकि शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई थी.
वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में भारतीय टीम किस स्थान पर है?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2025-27 में तीसरे स्थान पर है. इस साइकल में भारत की यह तीसरी जीत है. उसके नाम छह मैच में तीन जीत और 55.56 पॉइंट पर्सेंटेज है.
ADVERTISEMENT










