वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए करुण नायर को टीम में नहीं मिली जगह तो बैटर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा...

करुण नायर ने कहा कि मुझे वेस्ट इंडीज दौरे के लिए क्यों नहीं चुना गया इसको लेकर मुझे कुछ समझ नहीं आया. आपको चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि वे क्या सोच रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर ने वेस्टइंडीज सीरीज पर न चुने जाने पर चुप्पी तोड़ी है

नायर ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की, जिसमें करुण नायर को शामिल नहीं किया गया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हें नायर से ज्यादा उम्मीद थी और अभी देवदत्त पडिक्कल उनसे बेहतर विकल्प हैं. नायर ने इस फैसले पर निराशा जताई और अपनी नाराजगी साफ जाहिर की.

'पहले भी गलत, अब भी गलत', जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद कैफ के पोस्ट पर दिया करारा ज

नायर रहे थे फेल

इंग्लैंड दौरे पर नायर ने आठ पारियों में सिर्फ 205 रन बनाए, औसत 25.62 रहा. लंदन के ओवल में आखिरी टेस्ट में उन्होंने अर्धशतक बनाया, लेकिन उनका कहना है कि वहां की मुश्किल परिस्थितियों में यह अर्धशतक किसी शतक से कम नहीं था, क्योंकि बाकी भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना सके.

नायर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे चयन की उम्मीद थी. कुछ कहने को नहीं है, मेरे पास शब्द नहीं. जवाब देना मुश्किल है." उनकी बातों से साफ था कि वे इस फैसले से दुखी हैं.

नायर ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपको चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि वे क्या सोच रहे हैं. आखिरी टेस्ट में मैंने 50 रन बनाए, जब पहली पारी में कोई और नहीं चला. मुझे लगा कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया, खासकर उस मैच में जो हम जीते. लेकिन जो है, सो है."

नायर को न चुनने पर क्या बोले अगरकर

अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे नायर से ज्यादा रन की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने बताया, "हमें इंग्लैंड में नायर से बेहतर प्रदर्शन चाहिए था. सिर्फ एक पारी पर बात नहीं हो सकती. हमने उनसे और उम्मीद की थी."

नायर का मानना है कि उन्होंने मुश्किल हालात में अच्छा प्रदर्शन किया, फिर भी चयनकर्ताओं का फैसला उनके खिलाफ गया. उनकी बातों से लगता है कि वे इस फैसले को समझ नहीं पाए और इसे स्वीकार करना उनके लिए मुश्किल है.

राहुल द्रविड़ के अलग होने के बाद अब श्रीलंका का पूर्व कप्तान बन सकता है राजस्थान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share