KL Rahul : केएल राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच मे शानदार अंदाज से शतक ठोका. राहुल ने 190 गेंद में 12 चौके लगाए और शतक जड़कर इतिहास रच दिया. राहुल की इस पारी से मोहम्मद कैफ उनके सपोर्ट मे आए और उन्होंने राहुल के आलचकों को सुनाते हुए कहा कि अब उन्हीं लोगों का ओपिनियन बदल गया, जो सवाल उठाते थे.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने कुल कितने टेस्ट शतक जड़े?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले दिन केएल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 190 गेंद में 12 चौके से 100 रन पूरे किए. इसके साथ ही राहुल ने 3211 दिन के बाद भारत में टेस्ट शतक पूरा किया और ये उनके करियर का 11वां टेस्ट शतक था.
मोहम्मद कैफ ने क्या कहा ?
राहुल के शतक को लेकर मोहम्मद कैफ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,
कुछ इनिंग मे रन बनाने के बाद लोगों की राय कैसे बदल जाती है. अब उनके आलोचक कहते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं और राहुल की ताकत ही उनका विश्वास और कड़ी मेहनत है. यही नहीं हर बार गिरने के बाद वो मजबूत होकर अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करते हैं.
केएल राहुल के नाम अनोखा रिकॉर्ड
केएल राहुल (10 शतक) भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले मे रोहित शर्मा (9 शतक) और गौतम गंभीर (9 शतक) को पछाड़ दिया है.
टीम इंडिया ने कितने रन बनाए ?
शुभमन गिल की फिफ्टी और केएल राहुल के शतक से टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी 162 पर समेटने के बाद खबर लिखे जाने तक चार विकेट पर 344 रन बना लिए थे. यानि भारत ने 182 रनों की बढ़त बना ली थी और अब वह जल्द से जल्द बड़ी लीड हासिल करके वेस्ट इंडीज को समेटना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
केएल राहुल का 3211 दिनों का इंतजार अहमदाबाद में खत्म, इस क्लब में की एंट्री
रोहित-कोहली को पछाड़ राहुल ने शतक से मचाया धमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम
ADVERTISEMENT